छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस, संदिग्ध को दुर्ग से मुंबई नहीं ले जाएगी पुलिस - ACTOR SAIF ALI KHAN ATTACK CASE

अभिनेता सैफ अली खान पर अटैक केस में दुर्ग से पकड़ गए संदिग्ध को महाराष्ट्र पुलिस मुंबई नहीं ले जाएगी.

Suspect arrested in attack on Actor Saif Ali Khan
सैफ पर अटैक के संदिग्ध को मुंबई ले जाएगी पुलिस (ETV Bharat chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 9:12 AM IST

Updated : Jan 19, 2025, 9:30 AM IST

दुर्ग :रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था. दुर्ग जीआरपी की सूचना पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार की रात दुर्ग पहुंची और संदिग्ध से पूछताछ किया. लेकिन ठाणे से मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद मुंबई पुलिस की टीम संदिग्ध को मुंबई नहीं लो जाएगी.

संदिग्ध को मुंबई नहीं ले जाएगी पुलिस : मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार की रात दुर्ग पहुंची और हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ किया. संदिग्ध को क्राइम ब्रांच की टीम वापस मुंबई ले जाएगी. मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी प्रदीप फूंदे ने कहा है कि संदिग्ध से पूछताछ की गई. ठाणे से मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद अब इस संदिग्ध को छोड़ दिया जाएगा.

संदिग्ध को दुर्ग से मुंबई ले जाएगी पुलिस (ETV Bharat chhattisgarh)

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई थी. उसके आधार पर सभी जगह फोटो सर्कुलर किया गया था. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज पर संदिग्ध मुंबई से ट्रेन के जरिए कोलकाता की ओर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. जिसके बाद जीआरपी पुलिस दुर्ग ने इसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. हमें सूचना मिलते हम यहां पहुंचे हैं. लेकिन अब इसे दुर्ग में ही फॉर्मेलिटी पूरी कर छोड़ दिया जाएगा : प्रदीप फूंदे, मुंबई क्राइम ब्रांच

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पर सवार हुआ था संदिग्ध : आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि आकाश कैलाश कन्नोजिया नामक व्यक्ति ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था, जो मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलती है. आरपीएफ पोस्ट दुर्ग को मुंबई पुलिस से सैफ अली खान पर चाकू से हमले के संदिग्ध के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिली. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन और उसकी फोटो साझा की. आरपीएफ दुर्ग ने राजनांदगांव स्टेशन पर अपने समकक्ष को सतर्क किया, लेकिन जब ट्रेन वहां रुकी तो संदिग्ध का पता नहीं चल सका.

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था संदिग्ध : इसके बाद दुर्ग स्टेशन पर दो टीमें तैयार रखी गई थीं और ट्रेन के आने पर संदिग्ध व्यक्ति को सामने के जनरल डिब्बे से हिरासत में लिया गया. अधिकारी ने बताया कि उसकी तस्वीर मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिसने उसकी पहचान की पुष्टि की. सैफ पर हमला करने वाला घुसपैठिया अभिनेता की बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे उतरते समय सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था. मुंबई पुलिस की एक टीम शनिवार को विमान से रायपुर पहुंची उसे हिरासत में लिया है.

हमारे पास एक फोटो मुंबई पुलिस से आई थी. उसके बाद एक इनपुट आया था कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सस्पेक्ट ट्रैवल कर रहा है. आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहा था. उसको हमने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस ने सस्पेक्ट के बारे में बताया है. आरोपी मुंबई के कोलाबा का निवासी है. उसका नाम आकाश कनौजिया है. वह बिलासपुर जा रहा था. सस्पेक्ट को मुंबई पुलिस कस्टडी में लेने पर कंफर्म करेगी :संजीव सिन्हा, प्रभारी, आरपीएफ दुर्ग

फोटो मिलने के बाद की गई कार्रवाई :दुर्ग जीआरपी ने मुंबई पुलिस के फोटो के आधार पर कार्रवाई की है. उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. संदिग्ध शख्स बिना टिकट के सफर कर रहा था, जिसे आरपीएफ ने अपनी कस्टडी में लिया है. अब मुंबई पुलिस दुर्ग आकर संदिग्ध से पूछताछ किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी शनिवार को कहा कि सैफ अली खान पर चाकू से हमले के संदिग्ध को आरपीएफ ने दुर्ग से पकड़ा है.

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध को आरपीएफ ने दुर्ग से पकड़ लिया है. मुंबई पुलिस आ रही है और संदिग्ध को उनके हवाले कर दिया जाएगा : विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

कब हुआ सैफ अली खान पर हमला :गुरुवार 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में अज्ञात हमलावर ने हमला किया था. उनके घर में डकैती की कोशिश के दौरान सैफ पर हमला हुआ था. घुसपैठिए ने कई बार सैफ पर चाकू से हमला किया था. डॉक्टरों के मुताबिक, अभिनेता अपनी चोटों से उबर रहे हैं. सैफ अली खान को आईसीयू से शिफ्ट किया गया है.

एजेंसी इनपुट के साथ

अभिनेता सैफ अली खान अटैक केस, दुर्ग आरपीएफ की हिरासत में संदिग्ध युवक,ट्रेन से जा रहा था बिलासपुर
कोरिया मिलेट्स कैफे की 36 दीदियों का कमाल, 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई, महिला सशक्तिकरण की मिसाल
नक्सलियों के डिप्टी कमांडर का सरेंडर, पति पत्नी पर था पांच पांच लाख का इनाम
Last Updated : Jan 19, 2025, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details