देहरादून:उत्तराखंड समान नागरिक संहिता के तहत होने वाले आवेदनों पर कोई भी व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति की फर्जी शिकायत दर्ज नहीं करा पाएगा. ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जा सकता है. जिसकी वसूली भू राजस्व की तर्ज पर की जाएगी. इस तरह सरकार ने यूसीसी के तहत होने वाले आवेदनों पर झूठी शिकायतों से अड़ंगा लगाने वालों को भी दूर रखने का प्रावधान किया है.
शिकायत करने पर होगी ये कार्रवाई:उत्तराखंड की अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती ने बताया कि समान नागरिक संहिता के तहत होने वाले आवेदनों और पंजीकरणों को हर तरह से विवाद रहित बनाने का प्रयास किया गया है. इसके तहत समान नागरिक संहिता नियमावली के अध्याय 6 के नियम 20 (उपखंड 2) में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति, किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ मिथ्या (झूठी/फर्जी) शिकायत दर्ज कराता है तो उसे पहली बार में भविष्य के लिए सचेत किया जाएगा.