रामनगर(उत्तराखंड): कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के सलाहकार रहे तथा कांग्रेस से निष्कासित धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम उत्तराखंड दौरे पर आज रामनगर पहुंचे. इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को राम विरोधी बताया. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा उन्होंने भाजपा ज्वाइन नहीं की है, मगर वे पीएम मोदी से जुड़े हुए हैं.
विपक्ष में ना नेता, ना नीति:शुक्रवार को धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम रामनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के आवास पहुंचे. जहां संजय नेगी सहित उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा आज देश में कोई चुनाव नहीं है , पूरा देश मोदी के साथ है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा देश में जो चुनाव हो रहा है उसमें विपक्ष में ना नेता है ना नीति है. जिसका फायदा पूरी तरह भाजपा को मिल रहा है.
वामपंथ के मार्ग पर जा रही कांग्रेस:आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश राम मय हो रहा है. उन्होंने कहा जो राम के साथ है वह पार हो जाता है. राम से विमुख होता है वह डूब जाता है. उन्होंने कहा कांग्रेस महात्मा गांधी के मार्ग से हटकर अब वामपंथ के मार्ग पर जा रही है. महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, मौलाना आजाद की कांग्रेस देशभक्त और राष्ट्रभक्त थी.