देहरादून: पलटन बाजार में जूते चप्पल की दुकान में शनिवार शाम युवती से छेड़छाड़ के बाद आरोपी और दुकानदार की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया और जमकर हंगामा हुआ. दुकानदार की पिटाई के विरोध में विशेष समुदाय के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी और चाबी कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कर दी.
डीएम ऑफिस में हुई दोनों पक्षों की बैठक: वहीं हिंदू पक्ष के व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हंगामे को देखते हुए पलटन बाजार में भारी पुलिस बल पहुंच गया. हिंदू व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले में हल्की धारा में मुकदमा दर्ज किया और दुकान मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. सोमवार की रात को दोनों पक्षों की बैठक डीएम ऑफिस बुलाई गई. तब जाकर मामला शांत हुआ और पुलिस ने आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये थी देहरादून छेड़छाड़ की पूरी घटना: बता दें कि शनिवार को लखनऊ की निवासी सरकारी विवि की छात्रा जो एक हॉस्टल में रहती है, पलटन बाजार में खरीदारी करने गई थी. बाजार में मस्जिद के सामने रियान फुटवेयर शॉप में वो जूते खरीदने गई. छात्रा का आरोप है कि दुकान का कर्मचारी उमेर उसको नया स्टॉक आने की बात बोलकर दुकान की ऊपरी मंजिल में ले गया. वहां आरोपी ने छात्रा को सैंडल दिखाई और उसे पहनाने लगा. आरोप है कि सैंडल पहनाते समय उसने युवती से छेड़खानी की.
आरोपी को धक्का देकर भागी थी छात्रा: छात्रा के अनुसार वो आरोपी को धक्का देकर वहां से भागकर आ गई और शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी को पकड़ लिया. व्यापारियों ने सेल्समैन और दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. दुकानदारों ने पुलिस को मौके पर बुलाया और पुलिस ने आरोपी उमेर निवासी बुडगरा, थाना किरतपुर बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया. आरोपी उमेर देहरादून में गांधी रोड पर रहता है और जूतों की दुकान में काम करता है.
व्यापारियों के दो पक्ष आ गए थे आमने-सामने: घटना को लेकर रविवार को भी तनाव बना रहा और व्यापारियों के दोनों पक्ष एक दूसरे का विरोध करते रहे. एक पक्ष का कहना था कि जब अपराध सेल्समैन ने किया था, तो सजा भी उसे ही मिलनी चाहिए थी. दुकानदार को पीटना गलत है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि दुकान में रखे गए सेल्समैन के व्यवहार और हर कृत्य के लिए दुकानदार जिम्मेदार होता है. घटना के विरोध में मुस्लिम व्यापारियों ने सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आहान किया था. दुकानें बंद करके उन्होंने विरोध में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. इसके विरोध में हिंदू व्यापारी पक्ष भी एकजुट हो गये और मुस्लिम व्यापारियों पर पुलिस को दबाव में लेने के लिए दुकान बंद कर चाबी कलेक्टरेट में सौंपने का आरोप लगाया.
छेड़छाड़ का आरोपी सेल्समैन अरेस्ट:07 सितंबर को बाजार में पीड़िता द्वारा जूते चप्पलों की दुकान में कार्य करने वाले एक लड़के द्वारा उसके साथ अभद्रता किये जाने की सूचना अपने परिजनों को दी गई. जिनके द्वारा इस संबंध में स्थानीय लोगों को बताया गया. कुछ स्थानीय लोग पीड़िता को लेकर नगर कोतवाली पर आए. पीड़िता की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी उमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा कुछ प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गईं. जिस पर जिलाधिकारी देहरादून और एसएसपी के द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों पक्षों की मीटिंग करके उनसे बातचीत की गई.
प्रशासन ने कराया मामला शांत: इस दौरान मुख्य बाजार में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिये दोनों पक्षों द्वारा कुछ सुझाव दिए गए. इसमें बाजार में महिलाओं के लिए अलग से महिला बूथ बनाने, बाजारों में महिला सुरक्षा के मद्देनजर महिला पुलिस कर्मियों की गश्त लगाने और सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाने सम्बन्धित सुझाव दिए गए. इस पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. दोनों पक्षों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए गए.
एसएसपी ने क्या कहा: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होता. साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें और कानून को जो हाथ में लेगा तो सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कुछ प्रतिक्रिया सामने आई, जिस पर जिलाधिकारी के साथ दोनों पक्षों की बैठक की गई.
ये भी पढ़ें:देहरादून में बीच बाजार छात्रा से छेड़छाड़, गरमाया माहौल, व्यापारियों ने बंद कराया मार्केट