बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार गजबे है भाई! दारोगा पहुंचे थे गिरफ्तार करने, आरोपी के पिता ने हमला कर कान चबा डाला - Attacks on Vaishali Police - ATTACKS ON VAISHALI POLICE

Attacks on Vaishali Police : बिहार के वैशाली में लूटकांड के फरार वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची वैशाली पुलिस की टीम को लीड कर रहे थानाध्यक्ष का कान आरोपी ने चबा लिया. असह्य पीड़ा से दारोगा सोनू कुमार कराह उठे. इस मामले में लूटकांड के आरोपी के पिता समेत 5 लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस पर हमला करने वाले वारंटी के परिवार वाले ही हैं. पढ़ें पूरी खबर-

थानेदार का चबा गया कान
थानेदार का चबा गया कान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 5:31 PM IST

Updated : May 9, 2024, 5:38 PM IST

थानेदार का चबा गया कान (ETV Bharat)

वैशाली: बिहार के वैशाली में देर रात कटहरा थानाध्यक्ष पर उस वक्त हमला हो गया जब वह एक अभियुक्त के घर छापेमारी करने पहुंचे थे. इसी बीच आरोपी के पिता ने थानाध्यक्ष पर हमला बोल दिया और दांत से उनका कान ही चबा लिया. थानेदार साहब पूरी तरह से लहुलूहान हो गए. ये पूरा मामला गोरौल थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का है.

थानेदार का चबा गया कान : कटहरा थानाध्यक्ष सोनू कुमार लूट कांड के फरार वारंटी को पकड़ने के लिए गए हुए थे. इसी बीच उनपर आरोपी के पिता ने हमला कर दिया. मथुरापुर गांव निवासी कन्हैया कुमार कटहरा थाने के लूटपाट का अभियुक्त है जो कि फरार चल रहा है. इसकी गिरफ्तीर के लिए कटहरा पुलिस और गोरौल पुलिस की संंयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपी को पकड़ने के लिए गई हुई थी. पुलिसकर्मियों को स्थानीय ग्रामीणों की जमात ने दांत और नाखूनों से हमला कर जख्मी कर दिया.

अभियुक्त के पिता ने किया पुलिस पर हमला: पुलिस द्वारा बताया गया है कि घटना के कुछ घंटे बाद ही गोरौल पुलिस ने मथुरापुर गांव पहुंचकर स्थानीय जितेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, गोलू कुमार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस विषय में वैशाली पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि लूट कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर आरोपी के पिता ने हमला कर दिया. इस मामले में सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

"लूट कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए कटहरा थाना अध्यक्ष गए थे. जिसमें गिरफ्तारी में उसके परिवार वालों के द्वारा मुख्य रूप से विरोध किया गया जिसमें अभियुक्त के पिता के द्वारा कटहरा थाना अध्यक्ष का कान दांत से चबा दिया गया है. अन्य कोई को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन कान का किनारा उनके द्वारा चबा दिया गया है. इसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है." - हरकिशोर राय, एसपी वैशाली.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 9, 2024, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details