जम्मू:किश्तवाड़ जिले के मस्सू पद्दर इलाके में एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इस दुखद घटना की पुष्टि की है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
उन्होंने लिखा, 'अभी-अभी यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में सवार 4 यात्री मौके पर ही मृत पाए गए हैं. चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, ओम शांति.'
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में एक बोलेरो कैंपर शामिल था. ये सड़क से फिसलकर ग्वार मस्सू में खाई में गिर गया. घटनास्थल से चार शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.
घटना को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और इलाके में बचाव अभियान अभी जारी है.' लापता दो लोगों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'इसके ब्यौरे पता लगाया जा रहा है.'
डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि वे स्थिति पर करीबी नजर रखने के लिए किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार शवन के संपर्क में हैं. मंत्री ने आगे की जानकारी देते हुए कहा, 'बचाव दल को कार्रवाई में लगा दिया गया है.'
दुर्गम इलाका होने के कारण स्थानीय लोगों और बचाव दल को राहत-बचाव अभियान चलाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हालांकि जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं. पीड़ितों की पहचान और दुर्घटना के सटीक कारण की जांच की जा रही है. बचाव अभियान जारी रहने के कारण आगे की जानकारी का इंतजार है.