उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

एक झपकी में पलटी कार, शादी का सेहरा पहनने से पहले हो गई मौत, भाई और 2 भतीजियों की भी जान गई - Etah Accident - ETAH ACCIDENT

UP Accident News: यूपी के एटा जिले में गुरुवार की सुबह सड़क पर भीषण हादसा हो गया. हादसा चालक को झपकी आने से होना बताया जा रहा है. जिससे कार डिवाइडर (Car Hit Divider) से टकरा गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:06 AM IST

हादसे के बारे में जानकारी देते एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह.

एटा:UP Accident News:एटा जिले में पिलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगढ़ कानपुर हाईवे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो बच्चे सहित चार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद का झोंका आने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

पुलिस ने दोनों बच्चियों सहित हादसे में मारे गए चारों लोगों के शव पोक्टमार्टम के लिए भेजे हैं. हादसे में 5 लोग घायल भी हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले लोग मैनपुरी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

कार सवार लोग नोएडा से वापस अपने घर मैनपुरी के गांव जा रहे थे. एटा जिले में हाईवे पर पहुंचते ही अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा पिलुआ के अंतर्गत सुन्ना नहर के पास हुआ. सभी मृतक और घायल मैनपुरी के रहने वाले थे.

मामले में घटना स्थल पर पहुंचे एसआई अश्वनी कुमार ने बताया कि सुन्ना नहर के पास एक्सीडेंट हुआ है. जाकर देखा तो कार डिवाइडर से टकराई हुई थी, जिसमें कई लोग घायल अवस्था में मिले. सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया.

हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो बच्चियां शमिल हैं. ये लोग मैनपुरी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे में जान गंवाने वाले चारों लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

मरने वाले सभी मैनपुरी जिले के रहने वाले थे और नोएडा में नौकरी करते हैं. परिवार में शादी में सम्मिलित होने मैनपुरी जा रहे थे. मरने वालों की पहचान कुलदीप (21), कुलदीप की भतीजी नित्या (1), कुलदीप की भतीजी आराध्या (6), कार ड्राइवर गुलशन (23) के रूप में हुई है. कुलदीप की शादी थी, जिसके लिए सभी लोग नोएडा से मैनपुरी जा रहे थे.

घटना में रवि, रवि की पत्नी रंजना, रवि का बेटा आदित्य, विष्णू, सतेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुन्ना नहर के पास एक्सीडेंट हुआ है. घायल लोगों को अस्पताल भेज दिया गया. चार लोगों की मौत हुई है जिसमें दो बच्चियां शमिल हैं.

ये लोग मैनपुरी जिले के बताए जा रहे हैं. मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है, तीन लोगों के हालत ठीक है, वहीं दो लोगों को हायर सेंटर सैफई रैफर किया गया है, घटना ड्राइवर को झपकी आने से हुई है.

ये भी पढ़ेंः तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबकर मौत, रिश्ते में दोनों थे मामा-भांजे

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details