राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

IITs का एकेडमिक शेड्यूल जारी, 15 जुलाई से 19 अगस्त के बीच शुरू होगा नया सेशन - IITs new session

विभिन्न आईआईटीज ने अपने नए शैक्षणिक सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत 15 जुलाई से लेकर 19 अगस्त के बीच अधिकांश आईआईटी का नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा.

IITs का एकेडमिक शेड्यूल जारी
IITs का एकेडमिक शेड्यूल जारी (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 9:10 PM IST

कोटा. जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSSA Counselling 2024) के जरिए देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. इसी बीच आईआईटीज ने अपने नए शैक्षणिक सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें महत्वपूर्ण तारीखों का ऐलान किया गया है, जिसके अनुसार 15 जुलाई से लेकर 19 अगस्त के बीच अधिकांश आईआईटी का नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. इनके जरिए बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B Tech), इंटीग्रेटेड एमटेक व डुअल डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने में सफल हुए कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग और क्लास कमेंसमेंट की डेट भी दी गई हैं. जोसा 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह रिपोर्टिंग शेड्यूल उपलब्ध है.

आईआईटी बॉम्बे के सफल विद्यार्थियों को 26 जुलाई को ओरिएंटेशन सेशन के लिए रिपोर्ट करना होगा. आईआईटी बॉम्बे की कक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होंगी. आईआईटी इंदौर की रिपोर्टिंग 19 अगस्त है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के जरिए आईआईटी व एनआईटी प्लस संस्थानों की बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुअल डिग्री सीटों पर प्रवेश के लिए राउंड 2 के सीट आवंटन का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. राउंड 2 सीट आवंटन में सफल कैंडिडेट को 2 जुलाई शाम 5 बजे तक डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करने पर आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी. इसके बाद कैंडिडेट सीट अलॉटमेंट के आगामी राउंड्स में भी शामिल नहीं हो सकेगा.

पढे़ं.आईआईटी, एनआईटी में कंप्यूटर साइंस, AI और डाटा साइंस का क्रेज, टॉप IIT में 1015 क्लोजिंग रैंक

आईआईटी की रिपोर्टिंग तारीखें

  1. दिल्ली : 22 जुलाई
  2. गुवाहाटी : 25 जुलाई
  3. इंदौर : 26 जुलाई
  4. बॉम्बे, हैदराबाद, रोपड़ : 29 जुलाई
  5. कानपुर, बीचयू, भिलाई : 30 जुलाई
  6. जोधपुर, पलक्कड़ : 31 जुलाई
  7. मद्रास, भुबनेश्वर, तिरुपति : 1 अगस्त
  8. पटना : 2 अगस्त
  9. रुड़की : 3 अगस्त
  10. धनबाद : 4 अगस्त
  11. खड़गपुर, धारवाड़, मंडी : 5 अगस्त
  12. जम्मू, गोवा : 7 अगस्त
  13. गांधीनगर : 19 अगस्त

इन विद्यार्थियों का होगा ड्यूल वेरिफिकेशन :निजी कोचिंग संस्थान की करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार ऐसे कैंडिडेट, जिन्हें दूसरे राउंड में आईआईटी से एनआईटी और एनआईटी से आईआईटी सीट आवंटन हुआ है, उनके पहले राउंड सीट आवंटन में अपलोड किए गए दस्तावेजों को नए आवंटित सिस्टम से दोबारा सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद नई आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी. इसके विपरीत जिन विद्यार्थियों को पूर्व में सीट का आवंटन हो चुका है और फ्लोट व स्लाइड का विकल्प चुना है, उन्हें दूसरे राउंड में आईआईटी से आईआईटी और एनआईटी से एनआईटी सीट का आवंटन हुआ है और उनके पूर्व में सत्यपित डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही नई सीट कन्फर्म की गई है. ये सभी स्टूडेंट्स अपनी पहले राउंड में आवंटित सीट को नई सीट आवंटित होने पर कोई क्लेम नहीं कर सकेंगे. इन सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की आवश्यक्ता भी नहीं है. स्टूडेंट्स प्रत्येक राउंड काउंसलिंग में फ्लोट विकल्प को स्लाइड फ्रिज में एवं स्लाइड विकल्प को फ्रीज में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

पढ़ें.JEE Advanced में क्वालीफाई हजारों कैंडिडेट का वेरिफिकेशन अटका, जानें पूरा मामला

सीट विड्रॉल के लिए बताना होगा कारण :एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि जिन कैंडिडेट को द्वितीय राउंड सीट आवंटन के बाद जोसा काउंसलिंग से विड्रॉल कराना चाहते हैं, उनके लिए विड्रॉल विकल्प उपलब्ध हो चुका है. स्टूडेंट्स आवश्यक जानकारी भरकर अपनी सीट छोड़कर काउंसलिंग से बाहर जा सकते हैं. उन्हें इसके लिए जोसा को सीट छोड़ने का कारण बताना होगा. इन कारण में कैंडिडेट को कौनसा कॉलेज, कौनसी ब्रांच मिलने की उम्मीद थी, इसके साथ ही क्या वर्ष 2024 में उसका किसी अन्य कॉलेज (आईआईटी, एनआईटी छोड़कर) की ब्रांच में एडमिशन हो चुका है और क्या कैंडिडेट साल 2025 में फिर से जेईई मेन की परीक्षा देने का इच्छुक है, इसके बारे में बताना होगा. स्टूडेंट्स चौथे राउंड तक अपनी आवंटित सीट से विड्रॉल करा सकते हैं. काउंसलिंग प्रोसेसिंग शुल्क 5 हजार रुपए काटकर शेष फीस वापस लौटा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details