"मोदी ने खुद के मंगलसूत्र की लाज नहीं रखी", अभय सिंह चौटाला का बड़ा बयान, नायब सिंह सैनी को बताया डमी CM - Abhay singh chautala on Mangalsutra - ABHAY SINGH CHAUTALA ON MANGALSUTRA
Abhay Singh Chautala on PM Modi Mangalsutra Remark : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी ने खुद के मंगलसूत्र की लाज नहीं रखी, ऐसे में उन्हें दूसरों के मंगलसूत्र के बारे में नहीं बोलना चाहिए". इतना ही नहीं उन्होंने हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी को डमी मुख्यमंत्री तक बता दिया. साथ ही उन्होंने सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर पर तंज कसते हुए कहा कि "वे अगर इनेलो का पटका पहन लेते तो उनका विरोध के बजाय स्वागत होता."
सिरसा :पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो महिलाओं का मंगलसूत्र तक नहीं बचेगा. उनके इस बयान के बाद से देश की सियासत में तूफान आया हुआ है. अब हरियाणा के सिरसा पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान को लेकर बड़ा हमला कर दिया है.
"मोदी खुद के मंगलसूत्र की लाज नहीं रख पाए " :इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बोलते हुए कहा है कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलसूत्र की बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि जो खुद के मंगलसूत्र की लाज नहीं रख पाए वो किसी के मंगलसूत्र की बात क्यों करे." अभय सिंह चौटाला ने आगे बोलते हुए कहा है कि "पहले दौर के चुनाव के बाद जब उन्हें लग रहा है कि वे 200 से भी कम सीटों पर सिमट जाएंगे तो उन्होंने मंगलसूत्र का नया कार्ड खेला है." साथ ही आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "पीएम मोदी देश में हिंदू मुसलमान के नाम पर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन वे जीत नहीं पाएंगे."
नायब सिंह सैनी को बताया डमी सीएम :इसके बाद अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जांच कराए जाने के हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि "नायब सैनी तो मात्र डमी मुख्यमंत्री है जो केवल अखबार तक ही बयान देने तक सीमित हैं. अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे लगातार पिछले साढ़े चार साल से घोटालों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो वे पिछले 10 सालों के खनन घोटाले की जांच कराए जिसकी वो मांग करते रहे हैं." साथ ही उन्होंने बीजेपी के सिरसा से उम्मीदवार अशोक तंवर के बारे में बोलते हुए कहा कि "अशोक तंवर का लोगों के बीच जो विरोध देखने को मिल रहा है, ये उनका नहीं बल्कि बीजेपी का विरोध है. अगर उन्होंने इनेलो का पटका पहना होता तो लोग विरोध की बजाय उनका स्वागत करते."