नई दिल्ली: राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने भाजपा मुख्यालय पर बुधवार शाम जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी समेत अन्य नेताओं ने अमित शाह से माफी मांगने की मांग की. साथ ही नारे भी लगाए. केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने देश से करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. भाजपा बाबा साहब अम्बेडकर के खिलाफ है, इसे लेकर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों के घर घर तक जाएंगे.
बाबा साहब अंबेडकर भगवान से कम नहीं:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने फैशन बना लिया है और अम्बेडकर अम्बेडकर करते रहते हैं. भगवान का भजन करो तो हो सकता है स्वर्ग मिल जाए. पहली चीज मैं अमित शाह जी को कहना चाहता हूं कि देश के करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहब अंबेडकर भगवान से कम नहीं हैं. मरने के बाद तो पता नहीं स्वर्ग मिलता है कि नहीं मिलता, लेकिन आज पृथ्वी के ऊपर ऐसे करोड़ों वंचित आज जिंदा हैं. बाबा साहब अंबेडकर ने उस संविधान में उन्हें जीने का और रहने का अधिकार दिया.