उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आप सांसद संजय सिंह को मिली जमानत, बोले - यूपी में बाबाओं को सरकार का संरक्षण, विपक्ष को कमजोर करने के लिए ED, CBI का इस्तेमाल - AAP MP Sanjay Singh

आप सांसद संजय सिंह को मिली ज़मानत,केंद्र सरकार और हुए हमलावर बीजेपी सरकार विपक्ष को कमज़ोर करने के लिए ईडी और सीबीआई का करती है इस्तेमाल

सुल्तानपुर कोर्ट से संजय सिंह को मिली जमानत
सुल्तानपुर कोर्ट से संजय सिंह को मिली जमानत (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 6:35 PM IST

संजय सिंह को कोर्ट से राहत (video credits ETV BHARAT)

सुल्तानपुर: आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट से जमानत मिल गई है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ महामारी एक्ट और आचार संहिता उल्लंघन का मामला चल रहा है. केस की सुनवाई के दौरान गुरुवार को संजय सिंह कोर्ट में पेश हुए. जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार निशाना साधते हुए कहा कि, बाबाओं के ऊपर सरकार का संरक्षण. वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि, विपक्ष को कमजोर करने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा. पिछले सात सालों में अलग अलग राज्यों में 70 पेपर लीक हुए हैं.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद गुरुवार को एक पुराने मामले में MP/MLA कोर्ट में पेश होने अपने गृह जिले सुल्तानपुर पहुंचे. संजय सिंह पर महामारी एक्ट और आचार संहिता उल्लंघन का मामला सुलतानपुर के एमपी /एमएलए कोर्ट में चल रहा था. गुरुवार को कोर्ट ने उसी मामले में 20-20 हजार के दो मुचलके पर जमानत दी है.

केजरीवाल के समर्थन में संजय सिंह (video credits ETV BHARAT)

जमानत मिलने के बाद राज्यसभा सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत निरस्त और ईडी के हस्तक्षेप के सवाल पर संजय सिंह ने कहा की, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग ये सब बीजेपी के हथियार हैं और इसका इस्तमाल विपक्ष को तोड़ने के लिए किया जा रहा है.

हाथरस मामले पर संजय सिंह ने कहा की, बाबाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त होता है. जितने भी बाबा हैं देश भर में तो बाबा बाजार चल रहा है. बाबा बाजार का धंधा चल रहा है. धर्म के नाम पर धंधा चल रहा है. हरियाणा की सरकार एक बाबा के सामने नतमस्तक रहती है. तो ये बाबा बाजार पर कैसे नियंत्रण लगाएंगे.


ये भी पढ़ें:चंदौली में गरजे राज्यसभा सांसद संजय सिंह, कहा-नफरत और छुआछूत की दुर्भावना फैला रही भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details