नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा लंबे समय बाद विदेश से लौट आए हैं. शनिवार सुबह करीब 10 बजे उनके दिल्ली आने की बात सार्वजनिक हुई. वह विदेश से लौटते ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. राघव चड्ढा बीते कुछ महीनों से ब्रिटेन में थे. वहां पर उनके आंख की सर्जरी हुई है. इस बीच उनकी अनुपस्थिति में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे.
दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी जिस तरह हुई, उसके बाद अन्य आप नेताओं के भी नाम भी सामने आए थे. तो चर्चा यह भी शुरू हुई कि राघव चड्ढा भी किसी कानूनी पचड़े से बचने के लिए ही विदेश में हैं. लेकिन राघव वहां से अपने आंखों के ऑपरेशन के संबंध में जानकारी देते रहे. जिसका जिक्र फिर आम आदमी पार्टी के नेता वह दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी किया था.
यह भी पढ़ें-Swati Maliwal का AAP पर एक और आरोप, कहा- 'ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे'