चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव मे आम आदमी पार्टी (APP) बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी आत्मविश्वास से भरी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP पूरे दम के साथ कूद चुकी है. 2019 की तुलना में इस बार आप को ज्यादा मजबूत स्थिति में माना जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस के वोट में सेंध लगना पक्का है. जो बीजेपी के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि कई सीटों पर AAP उम्मीदवार बड़ा उलटफेर कर सकते हैं, जो बीजेपी उम्मदीवार को जिताने में बड़ी भूमिका निभायेगा.
विपक्ष के वोट में सेंध, बीजेपी को फायदा
दरअसल आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. केजरीवाल समेत पूरी पार्टी हरियाणा में बीजेपी और सरकार विरोध के नाम पर ही वोट मांग रही है. मतलब साफ है, विपक्ष के वोट में जितना बंटवार होगा उतना बीजेपी को फायदा होगा. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार कई सीटों पर पार्टी को अच्छे वोट मिल सकते हैं. उनके उम्मीदवारों को जितना ज्यादा वोट मिलेंगे, वो कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
इन सीटों पर आप कर सकती है उलटफेर
राजनीतिक जानकार हरियाणा की करीब 9 से 10 सीटों पर आप उम्मीदवारों को अच्छा वोट मिलने की संभावना जता रहे हैं. इनमें प्रमुख रूप से कलायत, रानियां, गुहला चीका, जगाधरी, थानेसर, रेवाड़ी, अटेली, जुलाना और बरोदा सीटें शामिल हैं.
कलायत और जुलाना में उलटफेर के आसार
कलायत ने आप ने पार्टी के उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने हिसार सांसद जेपी के बेटे विकास सहारण को टिकट दिया है. अनुराग ढांडा मैदान में काफी सक्रिय रहे हैं. उन्हें अच्छा वोट लेकर उलटफेर कर सकते हैं. वहीं जुलाना सीट से चर्चित महिला पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. यहां से आप ने WWE की पहली भारतीय महिला पहलवान कविता दलाल को उतारा है. जाट एंगल होने से कविता दलाल यहां अच्छा वोट ले सकती हैं. उन्हें जितना ज्यादा वोट मिलेगा, वो विनेश फोगाट को ही नुकसान पहुंचायेगा.
इन सीटों पर भी APP प्रत्याशी कर सकते हैं खेल
रानियां से आप उम्मीदवार हरपिंदर सिंह हैपी और गुहला चीका से राकेश जिला पार्षद हैं. पार्षद होने के चलते उनका लोगों के बीच अच्छा जनाधार है. जाहिर बात है कि ये उम्मीदवार इन सीटों पर कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस उम्मीदवार की मुसीबत बढ़ सकती है. वहीं जातीय समीकरण साधते हुए पार्टी ने रेवाड़ी से सतीश यादव, अटेली से सुनील राव और बरोदा से संदीप मलिक और जगाधरी से आदर्श पाल गुर्जर को टिकट दिया है. जो इन सीटों पर उलटफेर कर सकते हैं.