दिल्ली

delhi

Delhi CM के लिए नाम फाइनल होने के बाद आतिशी बोलीं- 'केजरीवाल के मार्गदर्शन में सरकार चलाऊंगी' - Atishi New Delhi CM

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2024, 10:35 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 1:49 PM IST

Delhi New CM Atishi: आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है. AAP विधायक दल की बैठक के बाद आतिशी का नाम फाइनल हो गया है. मीडिया के सामने आतिशी ने कहा कि दिल्ली का केवल एक ही मुख्यमंत्री है वो हैं अरविंद केजरीवाल, उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल का इस्तीफा देना दुखद है.

विधायक दल की बैठक में तय होगा नये सीएम का नाम
विधायक दल की बैठक में तय होगा नये सीएम का नाम (Etv Bharat)

नई दिल्लीः आप विधायक दल की बैठक में आतिशी का नाम नए सीएम के लिए फाइनल हो गया है. आतिशी अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई.

LIVE UPDATES

  • दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है, वो हैं अरविंद केजरीवाल-आतिशी
  • मुझे जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद-आतिशी
  • अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली की जनता दुखी-आतिशी
  • केजरीवाल जी ने त्याग की मिसाल पेश की-आतिशी
    विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद आतिशी मीडिया से मुखातिब हुई (SOURCE: ETV BHARAT)
  • मैं अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री रहूंगी-आतिशी
  • केजरीवाल के मार्गदर्शन में चलाऊंगी सरकार-आतिशी
  • फिर से केजरीवाल को सीएम बनाना है-आतिशी
  • आतिशी ने कहा केजरीवाल जी ने मुझ पर भरोसा किया
  • दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी
  • आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी
  • आतिशी से पहले स्व.सुषमा स्वराज और स्व.शीला दीक्षित मुख्यमंत्री का पद संभाल चुकी हैं
  • आज ही सरकार का दावा पेश करेगी आम आदमी पार्टी
  • 26-27 सितंबर को बुलाया जाएगा विधानसभा सत्र
  • चुनाव तक आतिशी दिल्ली की सीएम होगी
  • आतिशी विधानसभा सत्र संबोधित करेंगी
  • आज शाम 4.30 बजे इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल
  • विषम परिस्थितियों में आतिशी को दी गई जिम्मेदारी-गोपाल राय
    मंत्री गोपाल राय (SOURCE: ETV BHARAT)
  • आतिशी को मुख्यमंत्री के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया है-गोपाल राय
  • बीजेपी दिल्ली की जनता के काम को रोकना चाहती है-गोपाल राय
  • आतिशी को अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है-गोपाल राय
  • दिल्ली के लोग जब तक दोबारा चुनकर समर्थन नहीं देते, तब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे-गोपाल राय
  • आतिशी पर स्वाति मालीवाल का निशाना- 'एक ऐसी महिला को सीएम बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी'
  • दिल्ली के लिए आज दुखद दिन, भगवान दिल्ली की रक्षा करें- स्वाति मालीवाल
  • बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने आतिशी को कठपुतली मुख्यमंत्री कहा

बता दें कि केजरीवाल एलजी से मुलाकात के बाद नए नाम के साथ नई सरकार के गठन का दावा भी पेश करेंगे. इसके बाद दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि सोमवार केजरीवाल ने राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के साथ बैठक की. इसमें हर सदस्य से एक-एक करके दिल्ली की मौजूदा सियासी स्थिति में नए मुख्यमंत्री के बारे में उनकी राय जानी.

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की सबसे पारवफुल मंत्री मानी जाती रही हैं. उनके पास दिल्ली सरकार के 6 विभागों की जिम्मेदारी थी. आतिशी मौजूदा सरकार में 11 विभाग संभाल रही हैं, जिनमें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, कला एवं संस्कृति विभाग, लोक निर्माण विभाग और ऊर्जा मंत्रालय के अलावा अन्य विभागों की भी जिम्मेदारी भी उनके पास हैं.

अरविंद केजरीवाल की खास मानी जाती हैं आतिशी

आतिशी सीएम केजरीवाल की करीबियों में जानी जाती हैं. केजरीवाल के जेल जाने के बाद आतिशी ने मोर्चा संभाला और मजबूती के साथ बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ अक्सर जुबानी हमले करते सुनाई पड़ीं. पार्टी और सीएम के बचाव में अक्सर आतिशी हमलावर मोड में रही हैं. यहां तक कि जेल में रहते हुए सीएम केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के लिए आतिशी के नाम की चिट्ठी लिखी थी. आतिशी पार्टी का सबसे बड़ा महिला चेहरा हैं. आतिशी दिल्ली में पानी संकट के दौरान जल सत्याग्रह के बाद पार्टी में अहम भूमिका में नजर आईं. आतिशी के नाम की चर्चा जोर शोर से थी क्योंकि सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के जल में रहते हुए आतिशी ने ही पार्टी के कामकाज को गति दी. अब आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार के रूके हुए कामों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी.

एक घंटे चली थी पीएसी की बैठक
सोमवार को मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी की बैठक करीब एक घंटे तक चली. पीएसी के सभी सदस्य और मौजूदा कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे. बैठक के बाद सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मीटिंग में मौजूद एक-एक नेता से केजरीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की और उनका फीडबैक लिया. केजरीवाल ने उनसे दिल्ली के मौजूदा सियासी माहौल, नए मुख्यमंत्री के नाम और उसके आप की भविष्य की सियासत पर पड़ने वाले असर पर राय ली. दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव की स्थितियों की आकलन किया गया.

ये भी पढ़ेंः

लाइव आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल, शाम 4.30 बजे LG से मिलेंगे, 11.30 बजे विधायक दल की बैठक - DELHI CM

26 साल पहले BJP ने भी चुनाव से ठीक पहले बदला था सीएम, तब से नहीं मिली है सत्ता... - Delhi CM Resignation Politics

Delhi CM के इस्तीफे के ऐलान से AAP के नेता सहमत, कहा- केजरीवाल ईमानदार, अग्नि परीक्षा से गुजरने को तैयार - Kejriwal Announce Resignation

दिल्ली शराब नीति और सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से लेकर अब तक क्या हुआ? जानें सब कुछ - ARVIND KEJRIWAL GOT BAIL

जेल से बाहर आए केजरीवाल, बोले- सच्चा और ईमानदार था इसलिए भगवान ने साथ दिया - Kejriwal released from Tihar Jail

Last Updated : Sep 17, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details