नई दिल्ली:दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी. न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और पीबी वराले की अगुवाई वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने जमानत दी है. संजय सिंह अभी ILBS अस्पताल में भर्ती हैं. उनको कल अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को उनके सरकारी आवास पर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. वहीं, अब संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद आप नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
संजय सिंह की मां राधिका सिंह ने कहा कि "केवल मेरा दिल ही जानता है कि मैं कितनी खुश हूं. जब मेरे निर्दोष बेटे को गिरफ्तार किया गया तो मुझे बहुत दुख और पीड़ा हुई. ये खुशी के आंसू हैं. मेरे बेटे को जेल में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा."
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा को एहसास हो गया है कि वह ईडी का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा ने शुद्ध राजनीतिक कारणों से ईडी का दुरुपयोग किया है. संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन या फिर अरविंद केजरीवाल सबको झूठे आधार पर फेक केस में जेल में रखा हुआ था. आज सच जीता है बीजेपी हारी.
सोमनाथ भारती ने आगे कहा कि संजय सिंह को जमानत मिल गई है अब वह राजनीतिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे. साथ ही संजय सिंह की जमानत पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि शेर ज़्यादा दिन क़ैद नहीं किए जा सकते हैं.