दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 1 सीट का दिया ऑफर - आम आदमी पार्टी

Lok Sabha Election 2024: AAP ने कांग्रेस को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक की पेशकश की है, जिससे आगामी आम चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत में तनाव बढ़ गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 2:47 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी में गठबंधन से इतर आप ने गोवा साउथ और गुजरात की दो सीटों पर प्रत्याशियों का नाम का ऐलान कर दिया. साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों को लेकर भी आप ने कांग्रेस को एक सीट का ऑफर दिया है और पंजाब को लेकर भी स्थिति साफ कर दी.

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने कहा कि हमलोग गठबंधन के साथ हैं, लेकिन अभी तक सीट को लेकर कोई बात तय नहीं हुई. इसमें देरी हो रही है. आज पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस को एक सीट और 6 सीट पर आप प्रत्याशी को उतारने का फैसला लिया है. हालांकि कौन सी एक सीट कांग्रेस को दिया जाएगा इसे उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है. इसके अलावे साउथ गोवा सीट और गुजरात की 2 सीटों पर आप ने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. इसकी उन्होंने जानकारी साझा की.

संदीप पाठक ने कहा कि, इंडिया गठबंधन में हम इसलिए आएं क्योंकि हमारी एक ही सोच थी कि देश के बारे में सोचना है. हमें अपनी पार्टी के बारे में नहीं सोचा है. हम पूरी ताकत से पूरी लगन से इस गठबंधन के साथ हैं. इस गठबंधन को सफल बनाने के लिए जो कुछ भी संभव होगा हम पूरी ताकत से इसमें सहयोग करेंगे. लेकिन यह समझे कि इंडिया गठबंधनका उद्देश्य क्या है? उद्देश्य है चुनाव लड़ना चुनाव जीतना और देश को एक नया विकल्प देना और चुनाव लड़ना और जितना. लेकिन कांग्रेस इसमें देरी कर रही है.

संदीप पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर दो बार शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक हुई थी. एक 8 जनवरी को दूसरी बार 12 जनवरी को. सभी बातों पर चर्चा हुई लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला. पिछले एक महीने में कोई भी मीटिंग नहीं हुई. इस तरह से चुनाव जीतना तो मुश्किल हो जाएगा.

गोवा में 1 उम्मीदवार उतारा: संदीप पाठक ने कहा कि साउथ गोवा से आम आदमी पार्टी की तरफ से बेंजी बेगा लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि इंडिया गठबंधन इसका समर्थन करेगी. विधानसभा चुनाव में साउथ गोवा में आम आदमी पार्टी के दो विधायक जीते थे. गोवा में कांग्रेस के तीन विधायक हैं दो साउथ गोवा और एक नॉर्थ गोवा में है. इस हिसाब से यदि साउथ गोवा में देखा जाए तो कांग्रेस की एक और आम आदमी पार्टी के दो विधायक हैं. स्वाभाविक रूप से आम आदमी पार्टी को एक सीट मिलनी चाहिए. इसीलिए विनिंग प्रोस्पेक्टस को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा की है.

गुजरात मे उतारे 2 उम्मीदवार: गुजरात में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों को उतारा है. इनमें से एक भरूच लोकसभा सीट से चैतर बसवा और दूसरे लोकसभा सीट भाव नगर से उमेश मकवाना हैं. संदीप पाठक ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इंडिया एलियांस इसे स्वीकार करेगी. हम खूब मेहनत करके जीत हासिल करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीट आम आदमी पार्टी ने जीती थी. 13 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. कांग्रेस पार्टी की 17 सीट आई थी. 27 प्रतिशत वोट शेयर मिला था.

इस हिसाब से देखा जाए तो आम आदमी पार्टी को वन थर्ड सीट मिलनी चाहिए और कांग्रेस को टू थर्ड सीट मिलनी चाहिए. इस हिसाब से आम आदमी पार्टी की 8 सीट बनती है. आज तो 2 सीटों पर हमने उम्मीदवार की घोषणा कर दी, बाकी 6 सीट पर कुछ दिन बाद हम विचार करके उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की करेंगे. कांग्रेस पार्टी 18 सीट पर चुनाव लड़े और आम आदमी पार्टी को 8 सीट पर चुनाव लड़े. भरूच सीट पर हमारी बात हुई थी तो कांग्रेस ने कहा था कि यह इमोशनल सीट है. यहां पर अहमद भाई चुनाव लड़ा करते थे लेकिन अब उनकी बेटी चुनाव लड़ेंगी लेकिन हमने डाटा निकला तो 1977 से 1991 तक कांग्रेस ने चुनाव लड़ा लेकिन 1984 में आखिरी बार कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीता था.

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 55 प्रतिशत वोट शेयर मिले थे और कांग्रेस पार्टी को 26 प्रतिशत वोट मिले थे. 40 साल से कांग्रेस यहां हार रही है. संदीप पाठक ने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी को हराना है तो परिवारवाद से बाहर आना पड़ेगा. आज भरूच विधानसभा के लोग चाहते हैं कि चैतर बसवा उनके कैंडिडेट हों. वही इस सीट से भारतीय जनता पार्टी को हरा सकते हैं. संदीप पाठक ने कहा कि अहमद की बेटी मुमताज दिल्ली में रहती है और उनकी कोई राजनीतिक पकड़ भी नहीं है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी 6 और कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़े: संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीरो सीट है. विधानसभा चुनाव में भी जीरो सीट है एमसीडी के चुनाव में 250 में से 9 सीट कांग्रेस की है. इसके अनुसार दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक भी सीट नहीं बन रही है, लेकिन डाटा इंपॉर्टेंट नहीं है. इंडिया एयरलाइंस का मान रखते हुए हम कांग्रेस को दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एक सीट ऑफर करते हैं. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़े और आम आदमी पार्टी 6 सीट पर दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ेगी. आज हम दिल्ली के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर रहे हैं. लेकिन उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इस परिपेक्ष में बातचीत शुरू हो और निष्कर्ष निकाले. यदि जल्द निष्कर्ष नहीं निकलता है तो आम आदमी पार्टी 6 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.

हरियाणा व चंडीगढ़ में सीट बंटवारे की होगी बात:संदीप पाठक ने कहा हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बातचीत होनी चाहिए और जल्द हल निकालना चाहिए, जिस समय से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुनाव की तैयारी की जा सके. पंजाब में हमने पहले ही स्पष्ट किया है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

Last Updated : Feb 13, 2024, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details