नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने यूरिया और डायमोनियम फॉस्फेट उर्वरकों की खरीद के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही किसानों को इन उर्वरकों को खरीदने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी. सरकार ने यह फैसला रासायनिक उर्वरकों के अनियंत्रित इस्तेमाल पर लगाम लगाने और अन्य वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लिया है.
इसके अलावा इसका उद्देश्य मिट्टी की क्वालिटी में सुधार करना और किसानों को ओर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करना है. सरकार ने यह कदम इसलिए भी उठाया है ताकि सब्सिडी का गलत इस्तेमाल न हो और उर्वरकों की कालाबाजारी को रोका जा सके.
क्या हैं नियम के फायदे?
आधार कार्ड के जरिए उर्वरकों का डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसपेरेंट होगा और कालाबाजारी पर रोक लगेगी. इसके अलावा इससे वैकल्पिक उर्वरकों का इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा, जिससे खेती में लगने वाली लागत कम होगी. इससे ओर्गेनिक खेती में बढ़ोतरी होगी और किसानों को अधिक लाभ होगा और उनकी आय भी बढ़ेगी.