बरेली:शेरगढ़ थाने की पुलिस ने अवैध तरीक से आधार कार्ड बनाने के आरोप में उत्तराखंड के एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से आधार कार्ड बनाने के उपकरण बरामद किए गये. गिरफ्तार किये गये युवक के पास हल्द्वानी में आधार कार्ड बनाने की अनुमति थी. वह अवैध तरीके से अधिक पैसे वसूल कर यूपी में आकर आए दिन आधार कार्ड बना रहा था.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि उन्होंने गुप्त सूचना देने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर बरेली पुलिस को सूचना मिली कि उत्तराखंड का रहने वाला एक शख्स अवैध रूप से बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन आकर अवैध रूप से आधार कार्ड बनाकर मोटा पैसा वसूल करता है. इसके बाद शेरगढ़ थाने की पुलिस ने मामले की जांच की.
उन्होंने कहा कि जांच में मामला सही पाए जाने के बाद शनिवार को शेरगढ़ थाने की पुलिस ने अधिक पैसा वसूल कर आधार कार्ड बनाने वाले उत्तराखंड के रहने वाले फैजान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने आधार कार्ड बनाने के उपकरण सहित कई दस्तावेज भी बरामद किए.
शेरगढ़ थाने के प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला फैजान अंसारी आए दिन उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगह जाकर मोटा पैसा लेकर लोगों के आधार कार्ड बनाता है. इसके बदले निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूल करता है. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को शेरगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाते हुए फैज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया.
हल्द्वानी की आईडी पर यूपी में बना रहा था आधार कार्ड:पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि फैजान अंसारी जिस आईडी से लोगों के आधार कार्ड बना रहा है, वह आईडी उत्तराखंड के हल्द्वानी के लिए दी गई है. उसका कार्य क्षेत्र हल्द्वानी शहर है, जबकि अवैध तरीके से आए दिन उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगह पर आकर अवैध रूप से आधार कार्ड बनाकर मोटा पैसा वसूल कर रहा था.
पुलिस ने उसे अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड के फैजान अंसारी के पास से पुलिस ने एक कंप्यूटर, फिंगर मशीन, आई स्कैनर मशीन, कैमरा और कुछ बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद की हैं.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में 200 करोड़ से बनेगा रोडवेज बस स्टेशन, परिवहन मंत्री ने कहा- चलाई जाएंगी डबल डेकर बस