मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

आधार कार्ड आयु नहीं, सिर्फ पहचान का दस्तावेज, जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा जजमेंट - JABALPUR HIGH COURT

जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को आदेश की प्रति भेजने के आदेश जारी किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 9:34 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 9:40 PM IST

जबलपुर: जबलपुरहाईकोर्ट ने अपने एक अहम आदेश में कहा है कि आधार कार्ड आयु नहीं सिर्फ पहचान का दस्तावेज है. हाईकोर्ट जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने इस आदेश की प्रति प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजने के आदेश जारी किए हैं जिससे कि शासकीय अधिकारियों तथा जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए जाए.

नरसिंहपुर जिले की सिंहपुर पंचायत निवासी सुनीता बाई साहू ने दायर की थी याचिका

नरसिंहपुर जिले की सिंहपुर पंचायत निवासी सुनीता बाई साहू की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि उसके पति मोहन लाल साहू की करंट लगने से मौत हो गई थी. पति की मौत पर उसने जन कल्याण (संबल) योजना, 2018 के तहत आर्थिक मदद के लिए आवेदन किया था. उनका आवेदन इस कारण से खारिज कर दिया गया कि उसके पति की आयु 64 साल से अधिक है. आधार कार्ड के अनुसार उनके पति की आयु 64 साल से कम थी.

हिन्दू युवती और समुदाय विशेष युवक की शादी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 2 सप्ताह बाद अगली सुनवाई

बैंड प्रशिक्षण के लिए पुलिसकर्मियों की सहमति जरूरी, मध्य प्रदेश सरकार की आदेश वापस लेने की अर्जी हाईकोर्ट से खारिज

एकलपीठ ने सुनवाई के दौरान पाया कि जनपद पंचायत बाबई चीचली ने अन्य संबंधित दस्तावेजों में पाया था कि मृतक की आयु 64 साल से अधिक है. UIDAI ने अगस्त 2023 में जारी परिपत्र में स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड का उपयोग पहचान स्थापित करने के लिए किया जा सकता है. यह जन्म तिथि का प्रमाण नहीं है. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय सहित विभिन्न उच्च न्यायालयों ने आधार कार्ड को आयु का दस्तावेज नहीं है.

एकलपीठ ने याचिका खारिज करते हुए अपने आदेश में कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना, 2018 का प्रावधान कि मृतक श्रमिक की आयु आधार कार्ड में उल्लेखित जन्मतिथि के आधार पर मानी जाएगी. यह आधार कार्ड के मूल उद्देश्य के विपरीत है, इसलिए इसे अनुमोदित नहीं किया जा सकता है. आधार कार्ड पहचान का दस्तावेज (बायोमैट्रिक, आईरिस) है.

Last Updated : Nov 11, 2024, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details