उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

'संस्कारी' बेटे की हरकत देख दुल्हन का चकराया माथा, रात में 'राज' से उठा पर्दा - woman complained about her husband

उत्तराखंड में शादी में मिले धोखे का चौकान वाला मामला सामने आया है. शादी के बाद जिस व्यक्ति के साथ युवती अपनी जिंदगी गुजराने वाली थी, उस व्यक्ति की रात में हरकत देख दुल्हन के भी होश उड़ गए. पढ़ें कैसे एक रात ने नई नवेली दुल्हन की जिंदगी बर्बाद कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 7, 2024, 7:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में राज्य महिला आयोग के पास एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. महिला की शिकायत है कि उसका पति समलैंगिक है, जो रात को लिपिस्टिक और नेल पॉलिश लगाता है''. शादी के एक महीने बाद भी दोनों के बीच पति पत्नी वाले रिश्ते कायम ही नहीं हुए है.

दरअसल, हरिद्वार जिले की रहने वाली महिला ने बीते दिन राज्य महिला आयोग पहुंचकर अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा. पत्र के जरिए महिला ने बताया कि इसी साल फरवरी महीने में उसकी शादी हरियाणा के यमुनानगर जिले में रहने वाले युवक से अरेंज मैरेज हुई थी. पीड़िता के परिजनों ने बड़े ही धूम धूम से उसकी शादी की.

पीड़िता का कहना है कि घरवालों ने उसकी शादी में करीब 80 लाख रुपए खर्च किए थे. क्योंकि लड़के के परिवार वालों ने पैसे और गाड़ी की डिमांड की थी, जिसके तहत लड़की के पिता ने दहेज में 21 लाख रुपए, एक कार और 18 तोला सोना दिया.

आरोप है कि शादी के बाद जब पीड़िता अपने ससुराल गई तो कुछ दिनों तक उसके और उसके पति के बीच पति पत्नी वाले रिलेशन नहीं बने, जिसके चलते पीड़िता को लगा कि अरेंज मैरेज है. ऐसे में एक दूसरे को समझने में कुछ समय लगेगा. ऐसे ही कुछ समय बीत गया, लेकिन कुछ भी ठीक नहीं हुआ. तभी एक रात अचानक पीड़िता की आंख खुली तो उसने देखा कि उसका पति रात में आइने के सामने खड़े होकर लिपिस्टिक और नेल पॉलिश लगा रहा है. पत्नी से जब पति से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि वो समलैंगिक है.

पीड़िता ने शिकायती पत्र में कहा कि जब उनकी शादी तय हुई थी, उसके बाद खुद लड़की ने लड़के से मिलने की बात कही थी, लेकिन लड़के के परिजनों ने ये कहकर मना कर दिया कि लड़का बहुत संस्कारी है, जिसके चलते वो शादी से पहले नहीं मिलेगा. हालांकि, वो शादी से पहले रात में कुछ समय के लिए बात करता था, जब लड़की शादी के बाद ससुराल पहुंची थी, कुछ दिनों तक दोनों के बीच संबंध नहीं बना तो लड़की ने अपनी सास से इस बाबत बात की, जिसपर पीड़िता की सास ने कहा कि लड़का मानसिक रूप से कमजोर है जिसके चलते वो शारीरिक संबंध नहीं बनाएगा.

पीड़िता का आरोप है कि लड़का समलैंगिक ये बात लड़के वाले ने उससे और उसके घरवालों से छुपा कर रखी. इस शादी के बाद उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. वहीं, इस मामले पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने बताया कि इस तरह का कोई पहला मामला सामने नहीं आया है, बल्कि करीब एक महीने पहले भी इस तरह का एक मामला सामने आ चुका है, जिसकी काउंसलिंग की जा चुकी है. ऐसे में जल्द ही पहले वाले मामले में पति और पत्नी के बीच तलाक हो जाएगा. साथ ही लड़की की शादी में हुए खर्च को भी वापिस दिलाया जायेगा.

हाल ही में आए इस मामले पर अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने कहा कि अभी महिला की तरफ से शिकायती पत्र प्राप्त हुई है. ऐसे में दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद निर्णय लेते हुए कार्रवाही की जाएगी.

पढ़ें---

थाने में किशोरियों ने साथ जीने मरने की खाई कसम, दारोगा से बोली- हमारी शादी करा दो साहब, नहीं रह सकते एक-दूजे के बिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details