जालंधर में ट्रक और सेना के ट्रक के बीच भीषण टक्कर, कई जवान घायल - Army Truck Accident in Punjab - ARMY TRUCK ACCIDENT IN PUNJAB
पंजाब के जालंधर में एक सड़क हादसे में सेना के पांच जवान घायल हो गए. दरअसल सेना का एक ट्रक नेशनल हाईवे पर एक सामान्य ट्रक से टकरा गया और पलट गया. हालांकि इलाकाई लोगों ने जवानों को ट्रक से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नेशनल हाईवे पर आर्मी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त (फोटो - ETV Bharat Punjab)
नेशनल हाईवे पर आर्मी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त (वीडियो - ETV Bharat Punjab)
जालंधर: पंजाब के जालंधर में सुची गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक और सेना के ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में सेना के पांच से ज्यादा जवान घायल हो गए हैं. सभी घायल जवानों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ.
लोहे की ग्रिल और डिवाइडर से टक्कर: प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लोड कैंटर और एक आर्मी ट्रक पीएपी चौक से अमृतसर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आर्मी ट्रक हाईवे पर लोहे की ग्रिल और डिवाइडर से टकराया. हालांकि यह पता नहीं चला है कि यह टकराव कैसे हुआ. इसके बाद आर्मी ट्रक एक सामान्य ट्रक से टकराया और फिर हाईवे पर पलट गया. कुछ लोगों का कहना है कि कैंटर ने आर्मी ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे आर्मी ट्रक अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हुआ.
गंभीर रूप से घायल हुए लोग: घटना के समय सेना के वाहन में करीब पांच जवान सवार थे. घटना में सभी जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए सेना अस्पताल जालंधर छावनी में भर्ती कराया गया. सभी का उपचार चल रहा है. आगे की सीट पर ड्राइवर और कंडक्टर बैठे थे. इसके साथ ही पीछे की सीट पर तीन जवान बैठे थे.
सुरक्षा बल की टीमें मौके पर पहुंचीं: प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही राज्य सड़क सुरक्षा बल की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी. तत्काल प्रभाव से सभी घायल जवानों को ट्रक से बाहर निकाला गया और सभी को उपचार के लिए भेजा गया.
हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम: घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त आर्मी ट्रक को किनारे कराया और यातायात खुलवाया. क्योंकि हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था.