नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण): बिहार के नरकटियागंज में पुलिस ने लगभग 10 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस लेकर दिल्ली जा रहा था. शिकारपुर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान हरदिया चौक नहर के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से बड़ी मात्रा में चरस बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है.
गश्ती के दौरान मिली कामयाबी: मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के हरदिया चौक नहर के पास का है. शिकारपुर थाने की पुलिस हरदिया चौक के समीप गश्ती कर रही थी. नहर के पास पुलिस को देख एक युवक भागने लगा. युवक की पीठ पर एक बैग था. उसकी संदेहास्पद हरकत को देखते हुए पुलिस ने पीछा कर पकड़ा. जब तलाशी ली तो बैग में से चरस बरामद हुआ. 22 पैकेट में चरस रखा गया था. वजन करने पर 10.164 किलोग्राम चरस निकला.
पुलिस कर रही कार्रवाईः गिरफ्तार चरस तस्कर की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र बरगजवा के रहने वाले मोहम्मद सगीर के रूप में की गई. नरकटियागंज डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर पूरे सिंडिकेट के उद्भेदन के लिए कार्रवाई की जा रही है. कई लोगों की पहचान की गई है जो नेपाल से तस्करी कर माल को उत्तर प्रदेश के रास्ते महानगरों तक पहुंचाते हैं. इनपर कार्रवाई की जाएगी.