नई दिल्ली : सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. हादसे पर जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जानकारी देते प्रभावित परिवारों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दियाय साथ ही दूतावास की ओर से कहा गया है कि वह स्थानीय अधिकारियों और परिवारों के संपर्क में है.
जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर कहा, "हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास एक सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं." दूतावास ने कहा कि वाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों और परिवारों के संपर्क में है. दूतावास ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है और पूछताछ के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन स्थापित की है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान