ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत - SAUDI ARABIA ROAD ACCIDENT

सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास सड़क हादसे में नौ भारतीयों की मौत हो गई है.

road accident in Saudi Arabia, 9 Indians killed
सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2025, 5:46 PM IST

नई दिल्ली : सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास एक सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. हादसे पर जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जानकारी देते प्रभावित परिवारों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दियाय साथ ही दूतावास की ओर से कहा गया है कि वह स्थानीय अधिकारियों और परिवारों के संपर्क में है.

जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर कहा, "हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास एक सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं." दूतावास ने कहा कि वाणिज्य दूतावास पूरी सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों और परिवारों के संपर्क में है. दूतावास ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है और पूछताछ के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन स्थापित की है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में नौ भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया.

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा, "इस दुर्घटना और जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ. जेद्दा में हमारे महावाणिज्य दूतावास से बात की, जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं. वह इस दुखद स्थिति में उन्हें पूरा सहयोग दे रहे हैं."

हेल्पलाइन नंबर जारी
वाणिज्य दूतावास ने आगे की जानकारी प्राप्त करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8002440003 (टोल फ्री), 0122614093, 0126614276, 0556122301 (वॉट्सएप) कायम किया गया है.

ये भी पढ़ें- जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ की व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details