उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, अब तक 86 श्रद्धालुओं की गई जान - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024 - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा में अब तक 86 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है. 10 मई से शुरू हुई यात्रा को 28 दिन पूरे हो चुके हैं. श्रद्धालुओं के मौत का बढ़ता आंकड़ा सरकार के लिए चुनौती बन गया है.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 6, 2024, 10:22 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड चारधाम यात्रा सुचारू ढंग से संचालित हो रही है. मौजूदा स्थिति यह है कि चारों धामों में रोजाना 55 से 60 हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार 10 मई को चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक यानी 28 दिनों में 86 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे अधिक 42 श्रद्धालुओं की मौत अकेले केदारनाथ धाम में हुई है. चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.

10 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो गई थी. 10 मई को ही बाबा केदारनाथ और 12 मई को बदरीविशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. इसके बाद से ही श्रद्धालुओं के मौतों का सिलसिला जारी है. आंकड़ों के अनुसार, रोजाना औसतन तीन श्रद्धालुओं की मौत चारों धामों में हुई है. 6 जून तक चारों धामों में 86 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जिसमें से सबसे अधिक केदारनाथ धाम में 42, यमुनोत्री धाम में 19, बदरीनाथ धाम में 18 और गंगोत्री धाम में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन सभी श्रद्धालुओं की मौत हृदय गति रुकने से हुई है.

धामों के कपाट खुलने के बाद से 6 जून तक 17 लाख 76 हजार 314 श्रद्धालु चारों धार्मों के दर्शन कर चुके हैं. जिसमें सबसे अधिक बाबा केदारनाथ धाम में 6 लाख 90 हजार 348 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. बदरीनाथ धाम में 4 लाख 21 हजार 039 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में 3 लाख 18 हजार 247 श्रद्धालु और गंगोत्री धाम में 3 लाख 07 हजार 247 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, मॉनसून सीजन की दस्तक के बाद चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी सीमित होने की संभावना है. यही वजह है कि मॉनसून सीजन शुरू होने से पहले ही श्रद्धालु बढ़-चढ़कर धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः26 दिन में 16.78 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा, केदारनाथ में 6 लाख पार आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details