देहरादूनःउत्तराखंड चारधाम यात्रा सुचारू ढंग से संचालित हो रही है. मौजूदा स्थिति यह है कि चारों धामों में रोजाना 55 से 60 हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार 10 मई को चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक यानी 28 दिनों में 86 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे अधिक 42 श्रद्धालुओं की मौत अकेले केदारनाथ धाम में हुई है. चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है.
10 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो गई थी. 10 मई को ही बाबा केदारनाथ और 12 मई को बदरीविशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. इसके बाद से ही श्रद्धालुओं के मौतों का सिलसिला जारी है. आंकड़ों के अनुसार, रोजाना औसतन तीन श्रद्धालुओं की मौत चारों धामों में हुई है. 6 जून तक चारों धामों में 86 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जिसमें से सबसे अधिक केदारनाथ धाम में 42, यमुनोत्री धाम में 19, बदरीनाथ धाम में 18 और गंगोत्री धाम में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन सभी श्रद्धालुओं की मौत हृदय गति रुकने से हुई है.