दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2019 से 2023 तक जम्मू कश्मीर में 818 आतंकवादी मारे गए, 247 सुरक्षाकर्मी हुए शहीद: राज्यसभा में सरकार का बयान - Jammu Kashmir

government in Rajya Sabha : राज्यसभा में सरकार ने बताया कि 2019-2023 के बीच जम्मू कश्मीर में 818 आतंकवादी ढेर किए गए. इसी अवधि के दौरान 247 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 5:11 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने राज्यसभा में बुधवार को बताया कि 2019 से 2023 तक पिछले पांच वर्षों के दौरान जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 818 आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं इसी अवधि के दौरान 247 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए.

यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिखित जवाब में दी. प्रश्न में खड़गे ने वर्ष 2019 के बाद से जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आतंकवादी घटनाओं की संख्या और वर्ष वार विवरण के बारे में जानकारी मांगी थी.गृह राज्यमंत्री द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक हमारे सुरक्षाकर्मियों द्वारा 2019 में 157, 2020 में 221, 2022 में 187 और 2023 में 73 के साथ कुल 818 उग्रवादियों को मार गिराया गया. इसी तरह 2019 में 80, 2020 में 63, 2021 में 42, 2022 में 32 और 2023 में 30 समेत 247 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए.

इतना ही नहीं आंकड़ों के अनुसार, आतंक से संबंधित घटनाओं और मुठभेड़ों के दौरान 168 नागरिक भी मारे गए. इनमें 2019 में 44, 2020 में 38, 2021 में 44, 2022 में 31 और 2023 में 14 नागरिक मारे गए. इसी तरह, 485 मुठभेड़/आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशन दर्ज किए गए. इसमें 2019 में 102, 2020 में 118, 2021 में 100, 2022 में 117 और 2023 में 48 शामिल थे. इसके अलावा 2019 में 153, 2020 में 126, 2021 में 129, 2022 में 125 और 2023 में 46 के साथ 579 आतंकी-संबंधित घटनाएं दर्ज की गईं. इसी अवधि में लद्दाख में रिपोर्ट की गई आतंकी-संबंधी घटनाओं पर एक सवाल के जवाब में, मंत्रालय ने कहा कि 2019 से 2023 तक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोई आतंकवादी घटना दर्ज नहीं की गई.

ये भी पढ़ें - खड़गे ने राज्यसभा में उनके भाषण के कुछ अंश कार्यवाही से हटाने पर आपत्ति जताई

ABOUT THE AUTHOR

...view details