अमृतसर: देशभर में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. सुबह अटारी स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ बीएसएफ अधिकारियों ने भी खुशियों का इजहार किया. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीएसएफ रेंजर को मिठाई भेंट की. इस अवसर पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि आज के ही दिन भारत स्वतंत्र हुआ था और इस दिन की सभी को बधाई.
78वां स्वतंत्रता दिवस: पंजाब के अटारी वाघा बॉर्डर पर तिरंगा फहराया गया - Attari Wagah Border - ATTARI WAGAH BORDER
National Flag Hoisted India Pakistan Border: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ डीआईजी एसएस चंदेल ने भारत पाकिस्तान सीमा पर झंडा फहराया.
Published : Aug 15, 2024, 11:59 AM IST
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी एसएस चंदेल की ओर से अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर संयुक्त चेक प्वाइंट अटारी पर तिरंगा फहराया गया. इसके बाद बीएसएफ के जवानों को संबोधित किया गया.
इस मौके पर बीएसएफ के आला अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति बनी रहनी चाहिए. बीएसएफ के डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. चाहे वो पड़ोसी देश ही क्यों न हो. इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं. बीएसएफ के डीआईजी एसएस चंदेल ने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था से किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी चाहे वह पड़ोसी देश ही क्यों न हो. आज देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.