भारतीय वायु सेना ने 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया. इस दौरान सुखोई-30 लड़ाकू विमान देखा गया. इस परेड में 40 विमानों ने हिस्सा लिया.
76वां गणतंत्र दिवस: दुनिया ने देखी भारत की ताकत और सांस्कृतिक विरासत की झलक - 76TH REPUBLIC DAY
Published : Jan 26, 2025, 7:21 AM IST
|Updated : Jan 26, 2025, 1:27 PM IST
नई दिल्ली:भारत देश आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में देश की सांस्कृतिक समृद्धि और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया गया. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस वर्ष मुख्य अतिथि रहे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. परेड की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया. देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, एकता, समानता, विकास और सैन्य कौशल का अनूठा मिश्रण कर्तव्य पथ पर दिखा.
LIVE FEED
76वें गणतंत्र दिवस परेड में सुखोई ने दिखाया जलवा
अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने किया रोमांचक प्रदर्शन
76वें गणतंत्र दिवस पर वायु सेना ने परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया. इसमें 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और 7 हेलीकॉप्टर सहित कुल 40 विमान शामिल थे. साथ ही 3 अपाचे हेलीकॉप्टर ने भी प्रदर्शन किया.
उत्तराखंड की झांकी, प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक पर्यटन को दर्शाया गया
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उत्तराखंड की झांकी प्रदर्शित की गई. झांकी का विषय 'सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेल' रहा. इसमें राज्य की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक पर्यटन को दर्शाया गया.
परेड में BSF की ऊंट की टुकड़ी ने प्रदर्शन किया
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान बीएसएफ की ऊंट टुकड़ी के साथ बीएसएफ और एनसीसी की टुकड़ी ने प्रदर्शन किया. इसमें एनसीसी के युवकों का उत्साह देखते ही बना.
ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट प्रणाली का प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस परेड में ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट प्रणाली का कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन किया गया. इसे देखकर सभी ने गौरवान्वित महसूस किया.
कर्तव्य पथ पर 'चेतक' और स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल 'कपिध्वज'
कर्तव्य पथ पर ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) 'चेतक' और स्पेशलिस्ट मोबिलिटी व्हीकल, 'कपिध्वज' का प्रदर्शन किया जा रहा है. ये कठिन इलाकों, खासकर उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में युद्धाभ्यास के लिए डिजाइन किया गया है. इसके बाद लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल, बजरंग और व्हीकल माउंटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम, ऐरावत हैं. परेड में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत विकसित क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (हैवी) 'नंदीघोष' और क्विक रिएक्शन फोर्स व्हीकल (मीडियम) 'त्रिपुरांतक' भी शामिल हैं. ये स्वदेशी रूप से निर्मित बख्तरबंद वाहन गतिशीलता और सुरक्षा में उत्कृष्ट हैं और पहले से ही संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सेवा दे रहे हैं.
इंडोनेशिया के जवानों ने परेड निकाली
76वें गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशियाई सैन्य अकादमी (अकमिल) और मार्चिंग टुकड़ी के 190 सदस्यीय बैंड दल नजर आया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग ले रहे हैं.
गणतंत्र दिवस परेड 2025 की शुरुआत 300 कलाकारों के साथ किया गया
गणतंत्र दिवस परेड 2025 की शुरुआत 300 कलाकारों के एक समूह द्वारा स्वदेशी वाद्ययंत्रों के मिश्रण के साथ की गई. संस्कृति मंत्रालय ने वाद्ययंत्रों के इस समूह को एक साथ लाया है जिसमें वायु और ताल वाद्यों का विस्तृत मिश्रण शामिल है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी दी गई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर पहुंचीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कर्तव्य पथ पर पहुंचे. राष्ट्रपति सुबियांटो इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग ले रहे हैं.
76वां गणतंत्र दिवस: प्रधानमंत्री मोदी कर्तव्य पथ पर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचा. यहां पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. कुछ देर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचने वालीं हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने वार मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचा. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर समारोह पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए. देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
76वां गणतंत्र दिवस: केरल के राज्यपाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
केरल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और सीएम पिनाराई विजयन ने 76वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर तिरुवनंतपुरम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. कुछ देर में कर्तव्य पथ पर परेड शुरू होने वाली है. सेना के तीनों अंगो की ओर से इस बार विशेष झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में सेना ने उरी सेक्टर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों ने 76वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर बारामूला के उरी सेक्टर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर विपरीत परिस्थितियों में भी जवान उत्साहित नजर आए.
सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने 76वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल सैयद अब्दुल नजीर ने 76वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर विजयवाड़ा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ने संविधान की भावना के साथ 'विकसित भारत 2047' और 'स्वर्णांध्र विजन 2047' के लक्ष्यों की दिशा में काम करने का भी संकल्प लिया.
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी सैनिक स्मारक में पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हैदराबाद के परेड ग्राउंड स्थित वीरुला सैनिक स्मारक में पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया. हैदराबाजद में कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
त्रिपुरा में सीएम माणिक साहा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने अगरतला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'यह बहुत ऐतिहासिक दिन है. आज 76वां गणतंत्रदिवस है और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि आज ही के दिन संविधान लागू किया गया और इसके आधार पर देश आगे बढ़ रहा है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 76वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. देश में 76वें गणतंत्र दिवस की धूम है. शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरि बाबू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. राष्ट्रगान गाया गया. देश आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
तमिलनाडु में राज्यपाल आरएन रवि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने चेन्नई में 76वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और अन्य गणमान्य मौजूद थे. इस मौके पर राष्ट्रगान गाया गया. वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा की.
जम्मू-कश्मीर का लाल का चौक तिरंगे की रोशनी से जगमाया
देश के अलग-अलग हिस्सों में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल का चौक घंटाघर तिरंगे की रोशनी से जगमाता नजर आया. आज लोग नाचते और जश्न मनाते नजर आए. पूरे देश में उत्साह और उमंग है.
पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर कहा, 'गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. आज हम गणतंत्र के 75 गौरवशाली वर्ष मना रहे हैं. हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारा संविधान बनाया और सुनिश्चित किया कि हमारी यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह अवसर हमारे संविधान के आदर्शों को संरक्षित करने और एक मजबूत और समृद्ध भारत की दिशा में काम करने की हमारी कोशिशों को मजबूत करे.'
76वां गणतंत्र दिवस 2025: कर्तव्य पथ पर जुटने लगे दर्शक
76वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लोगों का जुटना आज सुबह से ही शुरू हो गया है. दूर-दूर से लोग इस ऐतिहासिक समारोह का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह बहुत खास होने वाला है. तीनों सेनाओं की विशेष झांकी दिखाई जाएगी.
76वां गणतंत्र दिवस 2025: अमेरिका ने दी शुभकामनाएं
अमेरिका ने गणतंत्र दिवस पर भारत को शुभकामनाएं दी. अपने संदेश में कहा कि अमेरिका भारत के साथ मिलकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव के रूप में इसके स्थायी महत्व को मान्यता देता है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक बयान में कहा कि भारत-अमेरिका संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. रुबियो ने अपने बयान में कहा, 'अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को उनके देश के गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं.'