बेतिया: बिहार के पटना और पश्चिम चंपारण के रामनगर के दो परिवार अपने बेटों के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए 7 वर्ष बाद भी दर दर भटक रहे हैं. इनका यह जख्म अब फिर तब ताजा हो गया है. जबकोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता की गई है. पूरे देश में इसको लेकर राजनीति गरमा गई है.
बिहार के 2 छात्रों की कोलकाता में हुई थी मौत: दरअसल पूरा मामला मई 2017 का है, जब भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय कोलकाता के प्रांगण में स्थित तालाब में दो बिहारी छात्रों का शव बरामद हुआ था. बता दें कि 5 मई 2017 को रामनगर के अंशु राज और पटना के अनिमेष का शव मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया था.
परिजनों का सहपाठियों पर हत्या का आरोप: जब मौके पर परिजन पहुंचे तो उन्हें शक हुआ कि उनके लड़कों के साथ उसी के सहपाठियों और रूममेट्स ने मारपीट कर उन्हें तालाब में फेंक दिया था. अंशु राज के मां पिता आज भी न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं और बिहार समेत केंद्र सरकार से इंसाफ दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.
परिजन ने बताया हत्या के पीछे का कारण: रामनगर निवासी शुगर मिल में कार्यरत प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि मेरे बेटे की हत्या वर्ष 2017 में कर दी गई थी. मेरा बेटा कोलकाता के इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी तारातल्ला का मेधावी छात्र था. चौथे सेमेस्टर में मेरे बेटे अंशु राज और पटना के अंशुमन को 50 - 50 हजार रुपए का परफॉर्मेंस अवार्ड दिया गया था. इसी के 17 दिन बाद इन दोनों लड़कों से जलन की भावना रखने वाले उसके क्लासमेट अमित झा ने मारपीट की. मारपीट के बाद दोनों को कॉलेज कैंपस में ही स्थित तालाब में फेंक दिया.
"मैंने तारातल्ला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस और चिकित्सक ने यूनिवर्सिटी प्रबंधक के मेलजोल में आकर पूरे मामले की लीपापोती कर दी. क्योंकि जिस समय मेरे साथ गए लोगों ने शव का फोटो लिया था उस समय उसके सीने और आंख पर चोट के निशान थे और नाक से खून बह रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लीपापोती कर उसके मरने की वजह डूबने से बताई गई."-प्रकाश श्रीवास्तव, अंशु राज के पिता
"मेरी बस इतनी ही गुजारिश है कि मेरे बच्चे को न्याय दिया जाए. बच्चे को पढ़ने के लिए बाहर भेजे थे. पढ़ाई अच्छा कर रहा था. हम से आगे बोला नहीं जाएगा."- अंशु राज की मां
क्या हुआ था 5 मई 2017 की रात? :2017 में दर्ज पुलिस एफआईआर के मुताबक, भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के छात्र अनिमेष राज (20) और अंशु श्रीवास्तव (20) अपने एक अन्य मित्र अमित कुमार झा के साथ तालाब से मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. तभी उनमें से एक गलती से 20 फीट गहरे तालाब में फिसल गया, जिसके बाद अन्य दो उसे बचाने के लिए पानी में कूदे. अमित तैरना जानता था, इसलिए वो बच गया, लेकिन अनिमेष और अंशु तालाब में डूब गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद तारातला पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था.