नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधी बेलगाम हैं. हर दिन शूटआउट के मामले सामने आ रहे हैं. गोली मारकर हत्या करना बदमाशों के लिए आम बात हो गई है. बीते नौ दिनों के दौरान दिल्ली में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई. वहीं, बीती देर रात खुलेआम फायरिंग घटनाओं से ज्योतिनगर और कबीरनगर इलाका थर्रा उठा. कबीरनगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे तीन दोस्तों पर गोली बरसाईं. एक की मौत हो गई, जबकि बाकी दो की हालत गंभीर है.
वहीं, दूसरी घटना ज्योतिनगर इलाके में हुई. यहां बदमाशों ने अंधांधुंध फायरिंग की. गनीमत रही किसी को गोली नहीं लगी. दोनों घटनाएं आसपास के इलाके की हैं. पुलिस दोनों कनेक्शन देख रही है. हालांकि, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार इस तरह के अपराध पर लगाम क्यों नहीं लग पा रहा है? क्या अपराधियों में पुलिस का डर नहीं है?
ज्योति नगर में गोलीबारी: दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में देर रात 3 बदमाशों ने एक घर के बाहर आधा दर्जन गोलियां बरसाई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वेलकम इलाके में फायरिंग करने के बाद कुछ देर में ही जिले के ज्योति नगर इलाके में भी स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने एक घर के बाहर छह राउंड फायरिंग की. दोनों फायरिंग को जोड़कर देखा जा रहा है. ज्योति नगर में किसी को गोली नहीं लगी. गोली चलाने वाले 3 शूटर्स की तलाश जारी है.
वेलकम इलाके में युवक को मारी गोली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम अंतर्गत 8 नबंवर की रात कबीर नगर इलाके में फैक्ट्री से खाना लेने स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में दो युवक को गोली लगी. घायलों को ज़ीटीबी ले जाया गया, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नदीम के तौर पर हुई. पुलिस मामले की आपसी रंजिश और लूटपाट सहित अन्य एंगल से जांच करने में जुट गई है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि नदीम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन हमलावरों में से एक को नदीम जानता था.
छावला में शूटरों ने चलाई गोली: दिल्ली के छावला में 6 नबंवर को गोलीबारी की घटना हुई. शूटरों ने एक मारुति वर्कशॉप पर ताबड़तोड़ करीब चार राउंड गोलियां चलाई. जानकारी के अनुसार, इस वारदात में कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सदस्य शामिल थे. गोली चलाने वाले बदमाशों ने मारुति वर्कशॉप मालिक जोगिंदर को धमकी देकर चले गए. बताया जा रहा है कि इस मामले में बदमाशों ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.