अमरोहाःजिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. हसनपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव की वृद्ध महिला को अपने 12 साल छोटे से इश्क हो गया. इसके बाद वृद्धा ने दुनिया की बिना परवाह किए प्रेमी के साथ विवाह कर लिया. इसके साथ ही अपनी जमीन भी बेच दी. अब महिला की शादीशुदा बेटियां संपत्ति बेचने और शादी का लेकर विरोध जता रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव खुशहालपुर निवासी स्वर्गीय तेजराम सिंह की 63 वर्षीय पत्नी भगवतिया के साथ रहते थे. दोनों की तीन बेटियों के अलावा कोई बेटा नहीं था. तेजराम ने तीनों बेटियों की शादी जिंदा रहते ही धूमधाम से कर दी थी. 8 साल पहले बीमारी के चलते तेजराम सिंह की मौत हो गई. इसके बाद उनकी पुश्तैनी जमीन पत्नी भगवतिया के नाम हो गई.