दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के समीप कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो बक्सों से 54 डेटोनेटर बरामद

Kalyan railway station : जीआरपी ने महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो लावारिस बक्सों में 54 डेटोनेटर बरामद किया है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

54 detonators
54 डेटोनेटर बरामद

By PTI

Published : Feb 21, 2024, 8:41 PM IST

ठाणे : ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर बुधवार को लावारिस मिले दो बक्सों में 50 से अधिक डेटोनेटर बरामद किए गए. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जीआरपी ने मध्य रेलवे (सीआर) मार्ग के आमतौर पर भीड़भाड़ वाले स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बक्सों को लावारिस पड़े हुए पाया, जिसके बाद तुरंत खोजी कुत्तों और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) के कर्मियों को मौके पर बुलाया गया.

अधिकारी के मुताबिक, बम निरोधक दस्ते ने बक्सों को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली और उनके अंदर से 54 डेटोनेटर (थोड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री वाला उपकरण) बरामद किए. अधिकारी ने बताया कि कल्याण जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक जब्ती के संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. ठाणे शहर पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उस जगह का दौरा किया, जहां से डेटोनेटर वाले बक्से बरामद किये गए.

आमतौर पर डेटोनेटर का उपयोग ठाणे जिले की झीलों में अवैध रूप से मछली पकड़ने और खदानों में विस्फोट कार्य करने के लिए किया जाता है. मुंबई शहर के बाहरी इलाके में स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन एक भीड़-भाड़ वाला रेलवे स्टेशन है, जहां से यात्रियों को लंबी दूरी के साथ-साथ उपनगरीय रेलगाड़ियों की सेवा मिलती है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में मिला विस्फोटक, बम स्क्वॉड ने किया निष्क्रिय

ABOUT THE AUTHOR

...view details