श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक वाहन खाई में गिर जाने के कारण 5 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि कई जवान घायल हो गए. इस हादसे में मारे गए सेना के जवानों में सूबेदार दयानंद तिरकन्नावर, लांस हवलदार अनूप, नायक घाडगे शुभम समाधान, सिपाही निकुरे दिगंबर और सिपाही महेश मैरीगोंड शामिल हैं.
भारतीय सेना के सभी रैंक के साथ-साथ सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जवानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. भारतीय सेना ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और उन्हें इस कठिन समय में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
वहीं, इस संबंध में व्हाइट नाइट कॉर्प ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की जान चली गई. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
वहीं, White Knight Corps के सभी रैंक के जवानों ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया है.