हरियाणा STF के साथ मुठभेड़ में मारे गये भाऊ गैंग के 3 शूटर, फिरौती और हत्या समेत कई वारदात में थे वांटेड - bhau gang shooter shot dead - BHAU GANG SHOOTER SHOT DEAD
Bhau Gang Shooters Shot Dead: कुख्यात भाऊ गैंग के तीन शूटर को हरियाणा एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. इन बदमाशों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. फिरौती और हत्या समेत कई संगीन वारदात में ये बदमाश वांटेड थे.
सोनीपत: हरियाणा का सोनीपत जिला शुक्रवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. फायरिंग की ये आवाज एसटीएफ और हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटरों के बीच मुठभेड़ की थी. सोनीपत के खरखौदा गांव में छीनोली रोड पर ये एनकाउंटर हुआ. मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बने शूटर आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना मारे गये.
हरियाणा एसटीएफ के जवानों ने भाऊ गैंग के तीनों शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. सोनीपत एसटीएफ ने तीनों के पास से 5 आधुनिक पिस्टल बरामद किए हैं. तीनों पर हरियाणा पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था. ये शूटर हिसार के कई व्यापारियों से कई करोड़ की फिरौती मांग चुके थे. फिलहाल सोनीपत पुलिस और हरियाणा एसटीएफ पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
हरियाणा में भाऊ गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इस गैंग का मुखिया हिमांशु उर्फ भाऊ है, जो विदेश में कहीं छुपा है. विदेश में बैठकर वो अपने शूटर के जरिए फिरौती और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहा है. इससे पहले मातूराम हलवाई समेत कई लोगों से फिरौती मांगने की खबर भी सुर्खियों में थी. पुलिस के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में मारे गये शूटर भी भाऊ गैंग के लिए काम करते थे.
मुठभेड़ में मारे गये बदमाश लंबे समय से हरियाणा के लिए सिरदर्द बने हुए थे. पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी. हिसार समेत हरियाणा के कई जिलों में फिरौती और हत्या की वारदात सामने आ रही थी. इन वारदातों में इन शूटरों का नाम भी सामने आ रहा था. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए कई लाख का इनाम भी घोषित किया था. आखिरकार उन्हें पकड़ने गई टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन शूटर मारे गये.