रामनगर (उत्तराखंड):कहते हैं कि जीवन में सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता, बल्कि एक शिक्षा ही है, जिसके जरिए आप अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. ये पंक्तियां कंचन भंडारी पर सटीक बैठती हैं, जिन्होंने अपने कद को कभी आड़े नहीं आने दिया. कंचन भंडारी का कद 3 फीट है, लेकिन उनकी हौसलों की उड़ान काफी लंबी है. उन्होंने इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है. कंचन भंडारी पढ़-लिखकर शिक्षिका बनना चाहती हैं.
टीचर बनना चाहती है कंचन भंडारी:जीआईसी इंटर कॉलेज ढेला के शिक्षक नवेन्दु मठपाल ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं. कंचन अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर हैं और उसने बहुत अच्छे से अपनी परीक्षाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि कंचन रामनगर की केनाल कॉलोनी में रहती हैं. लेकिन उन्होंने कभी अपने कद को शिक्षा के क्षेत्र में आड़े नहीं आने दिया और वो पूरी लगन से शिक्षा ग्रहण करती हैं.कंचन भंडारी पढ़-लिखकर शिक्षिका बनना चाहती हैं. वहीं कंचन के जज्बे को देखते हुए अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहन मिलता है.