तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार शाम को दिन दहाड़े 26 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक के सिर पर लोहे की रॉड और ईंट से सिर पर वार कर रहे हैं, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान करमाना के निवासी अखिल के रूप में हुई है. करमाना पुलिस ने कहा कि पिछले हफ्ते मृतक युवक का एक बार में विवाद हुआ था. इस विवाद के कारण उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को तीन लोगों ने अखिल को उसके घर से किडनैप कर लिया और उसे इनोवा कार में तिरुवनंतपुरम के किमनम ले गए.
युवक को घर से अगवा कर बेरहमी से की हत्या (ETV Bharat) लोहे की रॉड और ईंटो से किया हमला
पुलिस ने बताया कि क्यामनम जंक्शन पहुंचने के बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और अखिल को कार से बाहर फेंक दिया. इसके बाद उन्होंने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने उस पर ईंट से भी हमला किया.
पुलिस ने जब्त किया सीसीटीवी फुटेज
इस बीच हमले की पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और दोषियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि घटना दिन के उजाले में हुई और सीसीटीवी वीडियो के बैकग्राउंड में बिजी रोड दिखाई दे रहा है. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए उसके बाद आस-पास के लोगों ने अखिल तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने की हमलवारों की पहचान
बता दें कि अखिल करमना में अपने घर के पास ओर्नामेंटल फिस की दुकान चलाता था. ऐसे में पुलिस को शक है कि उसकी हत्या प्रतिशोध के कारण भी की जा सकती है. फिलहाल पुलिस उन हमलावरों की पहचान कर चुकी है जो सीसीटीवी वीडियो में देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आई तेज आंधी से 2 की मौत, 23 घायल; पेड़ उखड़े मकान गिरे, बत्ती भी गुल