मुंबई : मुंबई में एक दिन पहले ‘दही हांडी’ उत्सव के तहत मानव पिरामिड बनाने में शामिल कुल 238 ‘गोविंदा’ घायल हो गए. यह जानकारी बुधवार को जारी बीएमसी रिपोर्ट में बताया गया. इस बारे में महानगरपालिका ने जानकारी दी है कि मुंबई में आयोजित विभिन्न दहीहांडी कार्यक्रमों में अब तक 238 गोविंदा घायल हुए हैं. नगर पालिका ने यह भी बताया कि सभी घायल गोविंदाओं को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
गोविंदाओं के उत्साह और मुंबई में हर साल होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए, इस वर्ष नगर निगम ने सतर्कता बरती है और घोषणा की है कि केईएम अस्पताल में घायल गोविंदाओं के लिए 10 आरक्षित बिस्तर रखे गए हैं. इसके साथ ही नगर निगम ने कहा है कि जिन स्थानों पर घायल गोविंद को हड्डी रोग विशेषज्ञों की जरूरत है, वहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञों की भी तैनाती कर दी गई है. महानगरपालिका ने जानकारी दी है कि मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी के दौरान अलग-अलग घटनाओं में अब तक 238 गोविंदा घायल हो गए हैं. इन सभी 238 गोविंदाओं को आगे के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और नगर निगम ने कहा है कि इन घायल गोविंदाओं का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है.
नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें से 32 गोविंदाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि उन्हें आगे के इलाज की जरूरत है. इनमें से 24 गोविंदाओं को प्राथमिक इलाज की आवश्यकता है और उनका उपचार चल रहा है. इसके अलावा 205 गोविंदाओं को इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई है. इन सभी घायल गोविंदाओं में से 4 गोविंदाओं का जेजे अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं 8 गोविंदाओं का सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
5 गोविंदाओं को जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 18 गोविंदाओं का पोद्दार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि 52 गोविंदाओं का केईएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी तरह 12 गोविंदाओं को नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 20 गोविंदाओं का सायन अस्पतात तो 13 गोविंदाओं का राजावाड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं 2 गोविंदाओं को एमटी अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 5 गोविंदाओं का इलाज कुर्ला के भाभा अस्पताल में चल रहा है. 12 गोविंदाओं का गोवंडी के शताब्दी अस्पताल तथा 6 गोविंदाओं का बांद्रा के भाभा अस्पताल में इलाज चल रहा है. 15 गोविंदाओं का कांदिवली के अंबेडकर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 17 गोविंदाओं का ट्रॉमा केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है. 24 गोविंदाओं का वीएन देसाई अस्पताल में इलाज चल रहा है, ऐसी जानकारी मनपा स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
ये भी पढ़ें-'महाराष्ट्र में सिर्फ राजनीति के लिए हो रहा दही हांडी का आयोजन', जानें किसने किया दावा?