कानपुर:जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने हैवानियत की हदें पार कर दी, जिसने भी वारदात को सुना वह हैरान रह गया. दरअसल, बिल्हौर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात 22 साल का युवक पड़ोस की 80 साल की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि जिस समय आरोपी को गिरफ्तार किया गया, उस समय वह नशे में था और मुंह से खून भी बह रहा था. आरोपी ने वृद्धा से दुष्कर्म की बात भी कबूली है.
पीड़िता और आरोपी में दादी-नाती जैसा संबंध
वहीं, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी को जब उसने घर से बाहर किया तो उसने उसे धक्का दिया और हमला भी कर दिया. जिससे उसका दांत भी टूट गया. वहीं, इस घटना को लेकर बिल्हौर के लोगों में गुस्सा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़िता और आरोपी में दादी नाती जैसा संबंध था. लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि आरोपी इतनी शर्मनाक हरकत करेगा. बताया जा रहा है कि आरोपी जब पीड़िता के घर पहुंचा था तो उसने कहा था कि वह केवल कुछ देर के लिए बैठना चाहता है. इसके बाद उसने मौके का फायदा उठाया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे दिया. कल्याणपुर के एडीसीपी विजयेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.