दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: जेईई मेन्स 2024 के नतीजों में 22 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए - JEE Main 2024 results - JEE MAIN 2024 RESULTS

JEE Main 2024 (Session-2) results are out: जेईई मेन्स 2024 के नतीजों में 22 तेलुगु छात्रों ने परफेक्ट 100 अंक हासिल किए

22 telugu students score perfect 100 in J EE Main 2024 results(photo etv bharat)
जेईई मेन्स 2024 के नतीजों में 22 तेलुगु छात्रों ने परफेक्ट 100 अंक हासिल किए(फोटो ईटीवी भारत))

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 11:49 AM IST

हैदराबाद: जेईई मेन 2024 (सत्र-2) के नतीजे आ गए हैं. देश भर में 56 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इनमें से 22 तेलुगु छात्र शामिल हैं. तेलंगाना के 15 और आंध्र प्रदेश के 7 छात्र शामिल हैं. इन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 22 अप्रैल को जेईई मेन फाइनल (JEE Main final key) की जारी कर दिया गया. परिणाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. छात्र अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज कर स्कोरकार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

सत्र- एक में केवल 23 छात्रों के लिए 100 प्रतिशत!मालूम हो कि जनवरी में आयोजित जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा के लिए 12,21,624 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 23 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए. 4 से 12 अप्रैल तक आयोजित जेईई मेन सत्र-2 परीक्षा के लिए 12.57 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

एनटीए ने दोनों सत्रों में भाग लेने वाले छात्रों द्वारा प्राप्त बेहतर स्कोर को ध्यान में रखते हुए मेरिट सूची जारी की. देशभर में 2.5 लाख लोगों का एडवांस के लिए चयन हुआ. श्रेणीवार कटऑफ भी घोषित कर दी गई. राज्यवार टॉपर की घोषणा की गई.

100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले तेलंगाना के छात्र ने नाम जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं:

1. हांडेकर विदित

2. मुत्तावरपु अनुप

3. वेंकट साई तेजा मदीनेनी

4. रेड्डी अनिल

5. रोहन साईं बाबा

6. श्रीयशस मोहन कल्लूरी

7. केसम चन्ना बसव रेड्डी

8. पुरुषिनति साईं दिव्य तेजा रेड्डी

9. ऋषि शेखर शुक्ला

10. तवा दिनेश रेड्डी

11. गंगा श्रेयस

12. पोलीशेट्टी रितेश बालाजी

13. तमतम जयदेव रेड्डी

14. मावुरु जसविथ

15. डोरिसाला श्रीनिवास रेड्डी

आंध्र प्रदेश के 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले छात्र:

1. चिंटू सतीश कुमार

2. शेख सूरज

3. माकिनेनी जिष्णु साई

4. तोतमशेट्टी निखिलेश

5. अन्ना रेड्डी वेंकट तनीष रेड्डी

6. थोटा साई कार्तिक

7. मुरासानी साई यशवन्त रेड्डी

'एडवांस्ड' के लिए आवेदन 27 अप्रैल से जमा होंगे:जेईई मेन में कटऑफ अंक हासिल करने वाले 2.50 लाख उम्मीदवार एडवांस परीक्षा दे सकेंगे. आईआईटी मद्रास 27 अप्रैल से 7 मई तक जेईई एडवांस के लिए आवेदन स्वीकार करेगा. एडमिट कार्ड 17 से 26 मई तक उपलब्ध रहेंगे. पेपर-1 की परीक्षा 26 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. नतीजे 9 जून को घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2024: जारी होने वाली है NTA आंसर सीट, क्लिक कर जानें कहां कर सकते हैं चेक - JEE Mains 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details