नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल भाजपा ने शराब घोटाला, शीशमहल को बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है. आज आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाले को लेकर अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है कि शराब नीति घोटाले से दिल्ली को दो हज़ार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.
वहीं, जेपी नड्डा के इस आरोप के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद व नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने भी इस संबंध में एक्स पर लिखा, अरविंद केजरीवाल की 'ईमानदारी' का झूठ चिथड़े-चिथड़े हुआ! CAG रिपोर्ट में ₹2,026 करोड़ का शराब घोटाला, जनता को लूटने का मास्टरमाइंड बेनकाब! अब किसे बचाएंगे, ईमानदारी या घोटाले का राज?. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस पर कहा है कि सीएजी की रिपोर्ट कहां है? यह दावे कहां से आ रहे हैं? पहले इसकी पुष्टि हो. आप सांसद संजय सिंह से सीएजी रिपोर्ट के संबंध में पूछे गए सवाल पर ये बातें कहीं.
"सीएजी ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पूरी कहानी उजागर कर दी है, जिन्होंने दिल्ली की खुशियों को नष्ट कर दलाल की भूमिका निभाई है. यह वही सीएजी रिपोर्ट है जिसे अरविंद केजरीवाल 2013 में शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ने के लिए लहराते थे और आज उसी सीएजी रिपोर्ट ने केजरीवाल को भ्रष्ट घोषित कर दिया है"-भाजपा सांसद मनोज तिवारी
सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएजी की लीक हुई रिपोर्ट को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार ने एक्सपर्ट पैनल की सिफारिश को नजरअंदाज किया, जो कंपनी पहले से ब्लैकलिस्टेड थी, उन्हें शराब बेचने का लाइसेंस सरकार ने दिया. सीएजी की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. शराब घोटाले से सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. शिकायतों के बाद सभी संस्थाओं को बोली लगाने की अनुमति दी गई और लाइसेंस जारी करने से पहले बोली लगाने वालों की वित्तीय हालत पर ध्यान नहीं दिया गया.
"भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटा है और सीएजी रिपोर्ट इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि दिल्ली को किस तरह से लूटा गया. अदालत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि प्रथम दृष्टया मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल इसमें शामिल हैं और शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी शामिल है. अब सीएजी रिपोर्ट यह स्पष्ट कर रही है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को लूटने की साजिश रची, अब दिल्ली की जनता उन्हें जवाब देगी"-भाजपा नेता तरुण चुघ