मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा में छात्राएं बेहोशहो गई. मामला जिले के पूर्वी चम्पारण जिला के उच्च माध्यमिक विद्यालय ढ़ाका परीक्षा केंद्र का है, जहां परीक्षा देने के क्रम में 20 छात्रा बेहोश हो गई. छात्रा को तत्काल इलाज के लिए ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के के बाद चिकित्सकों ने बच्चियों को उनके घर भेज दिया. इस कारण वह पूरी परीक्षा नहीं दे पाई.
मोतिहारी में 20 छात्राएं बेहोश :सिकरहना एसडीओ सुश्री निशा स्कूल पहुंची और एम्बुलेंस से सभी बच्चियों को अस्पताल भेजवाया. ढ़ाका अनुमंडलीय आस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता के अनुसार सभी बच्चियों को इलाज के बाद भेज दिया गया. दरअसल, उच्च माध्यमिक विद्यालय ढ़ाका में बने केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के दूसरी सिटिंग में अंग्रेजी विषय की परीक्षा चल रही थी।उसी दौरान अचानक एक-एक कर छात्राएं बेहोश होने लगी. इससे हड़कंप मच गया.
इलाज के बाद भेज दिया गया घर :केंद्राधीक्षक ने ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल में घटना की सूचना दी. साथ ही वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सिकरहना एसडीओ सुश्री निशा समेत कई अधिकारी केंद्र पर पहुंचे और सभी बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग 20 बच्चियां इलाज के लिए आयी थी.जिनका इलाज करके उन्हें घर भेज दिया गया है. सभी बच्चियां स्वस्थ हैं.