भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर जिले में शनिवार देर रात डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं की मौत हो गई. यह जावकारी पुलिस ने दी.पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देबेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक नायक भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष थे, जबकि छुरिया पूर्व सरपंच. दोनों ही वरिष्ठ भाजपा नेता नौरी नायक के करीबी माने जाते थे. पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना बुर्ला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 53 पर देर रात करीब डेढ़ बजे हुई.
कार में सवार थे 6 लोग
पुलिस के अनुसार कार में चालक समेत छह लोग सवार थे और वे भुवनेश्वर से करडोला स्थित अपने घर लौट रहे थे. सभी छह लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज जारी है.
दुर्घटना में घायल हुए सुरेश चंदा ने आरोप लगाया, "वाहन ने हमारी कार को पीछे से टक्कर मारी. किसी ने जानबूझकर हमारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश करने का संदेह होने पर चालक ने कार को कांटापल्ली चौक के पास राजमार्ग से ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया. फिर भी, डंपर ने हमारी गाड़ी का पीछा किया और उसमें दोबारा भीषण टक्कर मारी. नतीजतन, कार पलट गई."