संभल :जुनावई इलाके के गांव हरगोविंदपुर में खड़ंजे का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए खेत से मिट्टी की खोदाई कराई जा रही थी. इस दौरान खेत से 18वीं शताब्दी के मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के निकले. ये एक घड़े में भरे हुए थे. इनका वजन एक किलो से ज्यादा बताया जा रहा है. ठेकेदार इन सिक्कों को लेकर भाग गया. जबकि कुछ सिक्के ग्रामीणों के हाथ भी लगे हैं. एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए. ग्राम प्रधान ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि गांव हरगोविंदपुर में मंगलवार को सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डलवाई जा रही थी. यह निर्माण कार्य ग्राम प्रधान कमलेश द्वारा कराया जा रहा था. मिट्टी लहरा नगला श्याम निवासी मनीराम सिंह के खेत से लाई जा रही थी. खोदाई के दौरान अचानक मिट्टी का बर्तन मिला. इसमें 18वीं शताब्दी के मुगलकालीन सोने-चांदी के सिक्के भरे थे. आरोप है कि ठेकेदार एवं मजदूरों ने सिक्कों को समेटना शुरू कर दिया. इसके बाद फरार हो गए. खेत से सिक्के निकलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ सिक्के ग्रामीणों के भी हाथ लगे.