बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

राज्यपाल से मुलाकात के बाद निकले बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल, जांच कमेटी के गठन की मिली उम्मीद - BPSC CANDIDATES MET GOVERNOR

बीपीएससी अभ्यर्थियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर लौट आया है. 40 मिनट तक राज्यपाल और प्रतिनिधियों में सकारात्मक बातचीत हुई है-

Etv Bharat
बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 3:34 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 4:00 PM IST

पटना:बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद राजभवन से बाहर निकला. इस मुलाकात में राज्यपाल ने लगभग 40 मिनट तक अभ्यर्थियों की बातों को सुना. अभ्यर्थियों ने राज्यपाल को 15 पन्नों का आरोप पत्र और संबंधित साक्ष्य सौंपे. राज्यपाल ने कहा कि वे इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और जो भी संभव होगा, वह करेंगे.

राज्यपाल का संदेश:राज्यपाल ने अभ्यर्थियों से कहा कि वे प्रशांत किशोर के अनशन और उनके मुद्दों को एक साथ जोड़कर न देखें. उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे प्रशांत किशोर का अनशन तुड़वाने की कोशिश करें. राज्यपाल ने यह भी कहा कि वे भविष्य में भी वार्ता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उनकी मुख्य चिंता इस समय यह थी कि प्रशांत किशोर का अनशन जल्द समाप्त हो.

राज्यपाल से मिले बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल (ETV Bharat)

अभ्यर्थियों का राज्यपाल से सकारात्मक आश्वासन :बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि आनंद मिश्रा ने बताया कि अल्टीमेटम आज समाप्त हो रहा है, लेकिन इस पर आज ही निर्णय लिया जाएगा. पिछली बार जब उनके प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और आज के मुलाकात में काफी अंतर था. पिछली बार पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी, जबकि इस बार अभ्यर्थियों ने सीधे राज्यपाल से बात की. आनंद मिश्रा ने कहा कि उन्हें राज्यपाल से सकारात्मक आश्वासन मिला है.

उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की उम्मीद :अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग यह है कि इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए, और इस उम्मीद को लेकर वे राज्यपाल से मिले थे. संभव है कि उच्च स्तरीय कमेटी का गठन आज ही हो जाए.

अभ्यर्थियों ने की राज्यपाल से मुलाकात (ETV Bharat)

'पीके का अनशन तुड़वाने की कोशिश करेंगे' : अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि वे प्रशांत किशोर के अनशन को समाप्त कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अंततः यह निर्णय प्रशांत किशोर को लेना है. यदि जांच कमेटी का गठन हो जाता है, तो उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशांत किशोर छात्रों के आग्रह पर अपना अनशन तोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार ने की PK का अनशन तुड़वाने की पहल, बोले राज्यपाल- 'BPSC अभ्यर्थियों को हमारे पास भेजें'

Last Updated : Jan 13, 2025, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details