देहरादून:उत्तराखंड में मानसून की बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है. देर रात बारिश के कारण रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर ट्रेक पर गोंडार के पास बनी एक वैकल्पिक पुलिया बह गई. जिसके कारण यहां 106 पर्यटक फंस गये. जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. सुबह से ही हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. देर शाम तक यहां फंसे सभी पर्यटकों को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू कर लिया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, SDRF टीम ने SI भगत कंडारी के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की और घटनास्थल के लिए रवाना हुई. SDRF के सेनानायक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए एक अतिरिक्त टीम को निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में बैकअप के रूप में भेजा गया. इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में SDRF टीम ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से मदमहेश्वर से 5 किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर पहुंची. जहां से कुल 106 लोगों (101 पुरुष और 5 महिलाएं) को सुरक्षित निकाला गया. इन्हें हेलीकॉप्टर में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.