दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे के शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 10 लोग घायल - ATTACK OF BEES

पुणे के शिवनेरी किले में मधुमक्खियों के धावा बोल देने से दस लोग घायल हो गए. इनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

Bee attack at Shivneri Fort in Pune
पुणे के शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2025, 5:31 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिवनेरी किले में मधुमक्खियों के हमले में 10 लोग घायल हो गए. इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मधुमक्खियों के डंक मारने की वजह से कई लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किले में इकट्ठा हुए लोगों पर मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया.

हालांकि कार्यक्रम को देखतेहुए किले के कडेलोट बिंदु पर एक मेडिकल टीम के अलावा वन रक्षकों को तैनात किया गया था. वहीं जुन्नार वन रेंज के वन विभाग के अधिकारी प्रदीव चव्हाण ने कहा कि एकाएक मधुमक्खियों ने दो डॉक्टरों के अलावा दो वन रक्षकों और पांच से छह अन्य लोगों को डंक मारकर घायल कर दिया.

पीड़ित सभी लोगों को इंजेक्शन देने के पास समीप के अस्पताल भेज दिया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले दिन में सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे व अजीत पवार ने शिवनेरी किले में छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. क्षत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म इसी शिवनेरी किले में हुआ था.

पहले भी हमला कर चुकी हैं मधुमक्खियां
बताया जाता है कि इससे पहले भी शिवनेरी किले में पर्यटकों पर मधुमक्खियों द्वारा हमला किया जा चुका है. बीते साल शिव जयंती की पूर्व संध्या पर बच्चों के अलावा लगभग 70 पर्यटक किले पर जमा हुए थे. इस दौरान भी मधुमक्खियों के झुंड हमला बोल दिया था. कहा जाता है कि कुछ शरारती युवकों ने मधुमक्खियों को पत्थर मार दिया था जिसके बाद मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ें- केरल: फुटबॉल मैदान में पटाखे फटने से 30 से अधिक लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details