पांवली कांठा बुग्याल के नैसर्गिक सौंदर्य को देख झूम उठे सैलानी, कहा जाता है हिमालयी स्वर्ग - पर्यटक
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड को प्रकृति ने अपने नेमत से संवारा है. उच्च हिमालयी क्षेत्र में कई ऐसे बुग्याल हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. बुग्यालों की मखमली घास रोमानियत का एहसास कराती है. बुग्यालों की प्राकृतिक नैसर्गिक छटा सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर खींच लाती है. यहां एक बार आने वाले पर्यटक बार-बार आना चाहते हैं. बुग्यालों की मखमली हरियाली, प्रकृति के बीच किलकारियां और अठखेलियां करते वन्य जीव, पक्षियों की चहचहाहट सैलानियों को मदहोश कर देती है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है, पंवाली कांठा बुग्याल में. जब पर्यटक यहां पहुंचते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. पर्यटकों ने हिमालयी नैसर्गिक सौन्दर्य को स्वर्ग की अनुभूति से नवाजा. हालांकि, वो सरकार की उदासीनता से खासे नाराज हैं. उनका कहना है कि सरकार थोड़ा सा प्रयास करें तो बुग्यालों को पर्यटन से आसानी से जोड़ा जा सकता है.