श्रीनगर में फिर दिखा गुलदार, देखें लेटेस्ट VIDEO - srinagar latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर में इन दिनों गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. गुलदार लगातार दिखाई देने से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. बीत दिन गुलदार श्रीकोट के जुगरान वेडिंग पॉइंट में खाली गड्ढे में जा घुसा, जब गुलदार को पकड़ने को कोशिश की गई तो वो चकमा देकर भाग गया. गनीमत रही की भागते समय गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. बताते चलें कि श्रीनगर में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है. वहीं लोग वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं.