कभी यहां से चलती थी सुल्ताना डाकू की हुकूमत, लंबे समय तक अंग्रेजों के लिए बने रहे सिरदर्द - बाजपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
आज हम आपको ऐसी हकीकत से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने या तो कहानियों में सुना होगा या फिल्मों में देखा होगा. जी हां ठीक सुना आपने हम आपको आज सुल्ताना डाकू के बताने जा रहे हैं. जिसके काले कारनामों ने अंग्रेजी हुकूमत को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया था. आज हमारी टीम सुल्ताना डाकू के हर राज से पर्दा उठाएगी. जिसे आप जानना और सुनना चाहते हैं. डाकुओं का नाम जहन में आते ही अच्छे -अच्छे के पसीने छूट जाते हैं. डाकुओं के बारे में सोचते ही आंखों के सामने जंगल में हाथों में बंदूक थामे, बड़ी-बड़ी मूछों वाले आदमी की तस्वीर उभरकर सामने आती है. रियल लाइफ में डाकुओं ने अपनी हुकूमत कायम रखने के लिए लोगों के खून से अपने हाथ सने थे. जिसे याद कर आज भी लोग सिहर जाते हैं.