जीवन दे रहे निर्जीव को 'जीवन', अपनी कला का मनवा रहे लोहा - हल्द्वानी शिल्पकार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5039202-654-5039202-1573550669100.jpg)
चीड़ के पेड़ की बकेट भले ही लोगों के लिए बेकार हो लेकिन हल्द्वानी के रहने वाले दिव्यांग जीवन चंद जोशी के लिए बेशकीमती है. जीवन न सिर्फ पहाड़ को अपनी कला के बारे में बता रहे हैं बल्कि अपने नाम को भी सार्थक कर रहे हैं. दरअसल, जीवन के हाथों में वो जादू है कि अगर वो छू लें तो निर्जीव वस्तु में भी जान आ जाए.