श्रीनगर में गुलदार का खौफ, लोगों के सामने मवेशी को बनाया निवाला, देखें वीडियो - लोगों के सामने मवेशी को बनाया निवाला
🎬 Watch Now: Feature Video
पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में लोग गुलदारों के आतंक से डरे सहमे हैं. हर दिन शहर में गुलदार की धमक देखने को मिल रही है. खौफ से लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं. श्रीनगर पौड़ी रोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुलदार रात को सड़क पर घूमता नजर आ रहा है. गुलदार कुछ देर बाद रोड के किनारे बने पैराफिट पर बैठ जाता है और फिर सड़क पर मौजूद आवारा मवेशी को अपना निवाला बनाता है. इस पूरी घटना को मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने कार के अंदर से अपने मोबाइल पर कैद कर लिया.